सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को पांच टी20 मैचों की सीरीज में 4-1 से मात दी थी। जिसके बाद अब भारतीय टीम साउथ अफ्रीका (South Africa) दौरे पर गई है।
जहां उसे अफ्रीकी टीम के साथ 3 टेस्ट, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसका आगाज 10 दिसंबर को पहले टी20 मुकाबले के साथ होने वाला था। लेकिन बारिश की वजह से मैच धूल गया और अब दूसरे टी20 मैच की तैयारी की जा रही है।
जिसके आगाज से पहले ही टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग 11 लीक हो गई है। जिसमें एक-दो नहीं बल्कि पुरे 11 खिलाड़ी अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। तो आइए जानते हैं कि वो सभी खिलाड़ी कौन हैं जो अफ्रीका के खिलाफ अपना डेब्यू करते दिखाई देने वाले हैं।
अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 से पहले लीक हुई भारत की प्लेइंग 11!
दरअसल, टीम इंडिया (Team India) को साउथ अफ्रीकी टीम के साथ 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसका पहला मुकाबला बारिश के वजह से रद्द हो गया था और अब इस सीरीज का दूसरा मैच कल (12 दिसंबर) खेला जाएगा।
जिसकी प्लेइंग 11 लीक हो गई है, जिसमें एक साथ 11 ऐसे खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है। जो अफ्रीका में अपना डेब्यू करने वाले हैं। इनमें तिलक वर्मा, मुकेश कुमार, रिंकू सिंह जैसे युवा खिलाड़ियों के साथ ही श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव और रविंद्र जडेजा का भी नाम शामिल है।
अय्यर, जडेजा और सूर्या समेत 11 खिलाड़ी करेंगे अपना डेब्यू!
मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग 11 का चयन कर लिया गया है। जिसमें कई सीनियर और युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। जिनमें सभी खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने साउथ अफ्रीका में अभी तक एक भी टी20 मुकाबला नहीं खेला है।
जिस वजह से यह उनका साउथ अफ्रीकी सरजमीं पर टी20 डेब्यू होने वाला है। जिसमें प्लेइंग 11 के सभी खिलाड़ी शुमार हैं। हालांकि आधिकारिक तौर पर प्लेइंग 11 का ऐलान सीधे मुकाबले के समय पर ही किया जाएगा।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग 11
शुभमन गिल, ईशान किशन, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, रविंद्र जडेजा, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और मुकेश कुमार।
यह भी पढ़ें: पृथ्वी-पंत की वापसी, हार्दिक कप्तान, अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ चुनी गई इतिहास की खतरनाक टीम इंडिया!