India’s Playing 11 For Guwahati Test: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की दो मैचों की टेस्ट सीरीज में शुरुआत किसी बुरे सपने से कम नहीं रही। कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट में भारत को 30 रनों से हार झेलनी पड़ी। 124 के टारगेट को हासिल करने में भी टीम इंडिया के बल्लेबाजों के पसीने छूट गए और मेजबान टीम 93 के स्कोर पर ही ढेर हो गई।
इस तरह दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस हार के बाद काफी सारे सवाल उठ रहे हैं और भारत (India) की प्लेइंग 11 पर भी निशाना साधा जा रहा है, इसी वजह से दो बदलाव हो सकते हैं।
गुवाहाटी में भारत-दक्षिण अफ्रीका की होगी दूसरे टेस्ट में टक्कर

कोलकाता के बाद, अब भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच मौजूदा सीरीज का दूसरा व आखिरी टेस्ट गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला 22 नवंबर से शुरू होगा। इस मैच में टीम इंडिया को हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी, नहीं तो सीरीज दक्षिण अफ्रीका के हक़ में चली जाएगी ।
ऐसे में गुवाहाटी टेस्ट में भारत (India) की प्लेइंग क्या होगी, इसको लेकर भी चर्चा जारी है। भारत अपनी प्लेइंग 11 में दो बदलाव के साथ उतर सकता है। पहला बदलाव कप्तान शुभमन गिल के रूप में हो सकता है और दूसरा वाशिंगटन सुंदर के रूप में। चलिए आपको इन दोनों बदलाव की वजह बताते हैं।
गर्दन में चोट के कारण शुभमन गिल का खेलना मुश्किल
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी में होने वाले दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया (Team India)को मजबूरीवश अपने कप्तान शुभमन गिल के बगैर ही उतरना पड़ सकता है। गिल को गर्दन में इंजरी हुई है और इसी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा। अब गिल डिस्चार्ज हो गए हैं लेकिन अभी भी उनके गर्दन पर पट्टा लगा हुआ है। इससे साफ पता चल रहा है कि भारत के टेस्ट कप्तान को अभी पूरी तरह से आराम नहीं है। इसी वजह से गुवाहाटी में उनके खेलने पर संशय की स्थिति बनी हुई है।
ऐसे में उनकी जगह दूसरे टेस्ट में किसी अन्य बल्लेबाज की एंट्री हो सकती है। गिल के बाहर होने की स्थिति में स्क्वाड में किसी अन्य को शामिल किया जा सकता है लेकिन प्लेइंग 11 में देवदत्त पडीक्कल को मौका मिल सकता है। वहीं, कप्तानी की बागडोर ऋषभ पंत संभालते नजर आ सकते हैं, क्योंकि वो उपकप्तान हैं और कोलकाता टेस्ट में गिल की गैरमौजूदगी में वही कप्तानी करते नजर आए थे।
खतरे में वाशिंगटन सुंदर की जगह
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत (India) ने अपनी प्लेइंग 11 में चार स्पिनर खिलाए, जिसमें तीन बैटिंग ऑलराउंडर थे। हेड कोच गौतम गंभीर ने अपने पसंदीदा खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर पर ज्यादा ही भरोसा जताया और उन्हें नंबर 3 पर खिलाने के लिए साई सुदर्शन को ड्रॉप कर दिया, जिन्हें मैनेजमेंट कुछ समय से इस पोजीशन पर खिला रहा था।
वाशिंगटन सुंदर ने भारत की (India) पहली पारी में 29 और दूसरी पारी में 31 रन जरूर बनाए लेकिन पूरे मैच में गेंदबाजी के लिए सिर्फ 1 ओवर के लिए उनका इस्तेमाल किया गया। इस चीज से कई पूर्व क्रिकेटर और एक्सपर्ट खुश नहीं दिखे। इसी वजह से सुंदर को बाहर किया जा सकता है और उनकी जगह साई सुदर्शन एक बार फिर से नंबर 3 पर आ सकते हैं।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी टेस्ट के लिए भारत (India) की संभावित प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडीक्कल, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
FAQs
दूसरे टेस्ट में गिल और सुंदर की जगह भारत की प्लेइंग 11 में किन्हें मौका मिल सकता है?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट कब से है?
यह भी पढ़ें: अफ्रीका ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय Team India आई सामने, दल में लौटे मुंबई इंडियंस के 2 तगड़े खिलाड़ी