India Playing 11 Kolkata Test: टीम इंडिया जल्द ही टेस्ट फॉर्मेट में फिर से नजर आने वाली है और इस बार उसकी टक्कर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पिछले चक्र की विजेता दक्षिण अफ्रीका से होनी है। दक्षिण अफ्रीका ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर चैंपियनशिप अपने नाम की थी।
भारत (India) और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 14 नवंबर से होना है और इसके लिए टीम इंडिया का स्क्वाड घोषित हो चुका है। चलिए पहले स्क्वाड पर नजर डालते हैं, फिर आपको पहले मैच की प्लेइंग 11 बताएंगे।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इन खिलड़ियों को India के स्क्वाड में मिला मौका

बीसीसीआई ने बुधवार (5 नवंबर) को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारत (India) के 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया, जिसमें वेस्टइंडीज सीरीज की तुलना में 2 बदलाव हुए हैं। पिछली टेस्ट सीरीज का हिस्सा रहने वाले नारायण जगदीशन और प्रसिद्ध कृष्णा को ड्रॉप कर दिया गया है और इन दोनों की जगह ऋषभ पंत के साथ-साथ आकाशदीप की वापसी हुई है। इसके साथ ही उपकप्तानी में भी बदलाव हुआ है।
ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इस पद से हटा दिया गया है और ऋषभ पंत को फिर से यह जिम्मेदारी वापस सौंप दी गई है। पंत ने इंग्लैंड में खेली सीरीज में उपकप्तानी की थी लेकिन फिर वह उसी सीरीज में चोटिल हो गए थे और इसके कारण वेस्टइंडीज सीरीज में नहीं खेल पाए थे। इसी वजह से जडेजा को उपकप्तानी मिली थी लेकिन अब पंत के आते ही उन्हें इस जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है।
कोलकाता टेस्ट के लिए India की प्लेइंग हुई तय!
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारत (India) का स्क्वाड आते ही कोलकाता में होने वाले सीरीज के पहले मैच के लिए प्लेइंग 11 भी लगभग तय हो गई है। उन खिलाड़ियों के नाम सामने आ गए हैं, जिन्हें पहले टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है। ओपनिंग जोड़ी के रूप में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की जोड़ी तय लग रही है। इन दोनों ने वेस्टइंडीज सीरीज में अच्छा किया था और कोलकाता टेस्ट में भी इनसे कुछ वैसे ही प्रदर्शन की आस होगी।
नंबर 3 पर हमें एक बार फिर से साई सुदर्शन नजर आ सकते हैं, जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 87 रन बनाए थे। इसके बाद, नंबर 4 पर कप्तान शुभमन गिल का खेलना तय है। नंबर 5 और 6 पर उपकप्तान ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा के नजर आने की उम्मीद है। इसके बाद, पेस ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी नजर आ सकते हैं।
नंबर 8 पर स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर का खेलना फिक्स नजर आ रहा है, क्योंकि होने से भारत को गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में गहराई मिलती है। एकमात्र स्पेशलिस्ट स्पिनर के रूप में कुलदीप यादव खेल सकते हैं, जिन्होंने वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लिए थे। दो तेज गेंदबाजों के रूप में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को भारत (India) की प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है।
कोलकाता टेस्ट के लिए भारत (India) की संभावित प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
FAQs
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कोलकाता टेस्ट कब से शुरू होगा?
कोलकाता टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी कौन करेगा?
यह भी पढ़ें: पांचवें टी20 मैच के लिए टीम इंडिया का हुआ चयन, 15 में से 13 गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ियों को मौका