WTC: भारतीय क्रिकेट टीम रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टी20 विश्व कप (T20 World Cup) जीतने के बाद एक और आईसीसी ट्रॉफी (ICC Trophy) जीतने के करीब पहुंच गई है। इस बार भारतीय क्रिकेट टीम एक बार फिर टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के खिताब नजदीक पहुंच गई है। टीम इंडिया इससे पहले पिछले दो टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई थी। हालांकि, फाइनल में टीम इंडिया हार को का सामना करना पड़ा था।
WTC के फाइनल में टीम इंडिया
भारतीय क्रिकेट टीम ने पिछले चार महीने से किसी भी टेस्ट सीरीज में हिस्सा नहीं लिया है। भारतीय क्रिकेट टीम अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज के इंग्लैंड की क्रिकेट टीम के खिलाफ रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय सरजमीं पर खेली थी, इस सीरीज में टीम इंडिया इंग्लैंड को 4-1 से मात दी थी। इसके बाद से टीम इंडिया ने अब तक कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं खेली है। इसके बावजूद भी टीम इंडिया इस विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में पहले नंबर है, जहां से टीम इंडिया को रिप्लेस करना किसी भी टीम के लिए मुश्किल है। ऐसे टीम इंडिया का फाइनल में पहुंचना लगभग तय है।
एक बार फिर होगा IND vs AUS फाइनल
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में एक बार भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम पहुंच सकती है। ऐसे में टीम इंडिया का बार फिर ऑस्ट्रेलिया के साथ मुकाबला हो सकता है। इस नजरिये से देखा जाए तो रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया के पास ऑस्ट्रेलिया से अपना बदला चुकता शानदार मौका है। भारतीय क्रिकेट टीम इस समय अंक तालिका में 68 प्रतिशत से अधिक के जीत प्रतिशत और 74 अंको के साथ पहले नंबर है। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम 62 प्रतिशत और 90 अंको के साथ दूसरे नंबर पर है।
जून में होगा मुकाबला
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का मुकाबला इंग्लैंड के लंदन शहर में स्थित ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अंक तालिका के आधार पर देखें और अभी के अनुमान के अनुसार एक बार फिर भारत और ऑस्ट्रेलिया फाइनल में भिड़ सकते हैं। ऐसे में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया के पास ऑस्ट्रेलिया से बदला लेने का बड़ा मौका है। ऐसे में देखने वाली बात यह होगी पैट कमिंस वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम इस बार रोहित शर्मा के कप्तानी वाली टीम इंडिया से कैसे निपटती है।