Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

भारत-साउथ अफ्रीका के बीच होगा फाइनल मुकाबला, खिताबी मुकाबले में ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन, यशस्वी की एंट्री

Team India

Team India: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में सुपर-8 के तमाम मुकाबले समाप्त हो चुके हैं। अब बारी सेमीफाइनल राउंड की है। चारों सेमीफाइनलिस्ट का खुलासा हो चुका है। अंतिम-4 में क्वालीफाई करने वाली अफगानिस्तान चौथी टीम बनी। उन्होंने बांग्लादेश को हराकर ये कारनामा किया।

उनकी जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया जैसी वर्ल्ड चैंपियन टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई। बता दें कि 27 जून को सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। हालांकि उससे पहले ही टीम इंडिया (Team India) और साउथ अफ्रीका का फाइनल में पहुंचना तय हो गया है। आइए विस्तार से जानते हैं कि ये किस समीकरण के आधार पर हो सकता है।

इन टीमों के बीच होगा विश्व कप फाइनल

IND vs SA Final

अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जाने वाला टी20 विश्व कप 2024 रोमांच से भरपूर रहा। कुल 20 टीमों ने इसमें हिस्सा लिया था। वहीं इनमें से 4 टीमें- साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, भारत और अफगानिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रही। अफ्रीका ने सबसे पहले क्वालीफाई किया था। इसके बाद इंग्लैंड की बारी थी। तीसरे नंबर पर भारत और चौथे नंबर पर अफगानिस्तान का नाम है।

बता दें कि पहला सेमीफाइनल साउथ अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान, दूसरा सेमीफाइनल भारत बनाम इंग्लैंड खेला जाएगा। बता दें कि इन दोनों मैचों में बारिश के काफी आसार हैं। अगर ये मुकाबले रद्द हुए, तो साउथ अफ्रीका और टीम इंडिया खिताबी मुकाबले में अपनी जगह पक्की कर लेगी। गौरतलब है कि ये दोनों ग्रुप-2 और ग्रुप-1 की टॉप टीमें रही थी।

यहां देखें ट्वीट:

फाइनल मैच में होगी यशस्वी की एंट्री

टीम इंडिया (Team India) अगर फाइनल में पहुंचने में कामयाब रहती है, तो उनकी ओर से प्लेइंग इलेवन में एक अहम बदलाव किया जा सकता है। दरअसल ये मैच बारबाडोस में आयोजित किया जाएगा। यहां की पिच स्पिनरों के लिए काफी मददगार साबित होती है।

ऐसे में शिवम दुबे (Shivam Dube) को बाहर किया जा सकता है। उनकी जगह यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) की एंट्री हो सकती है। टीम मैनेजमेंट अपने ऊपरी क्रम, जोकि इस टूर्नामेंट में बुरी तरह फ्लॉप रहा है, उसे मजबूत करने को देखेगी।

ऐसी होगी Team India की प्लेइंग-11

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) में टीम इंडिया अब 27 जून को इंग्लैंड के विरुद्ध सेमीफाइनल मुकाबला खेलने उतरेगी। हालांकि मौसम पूर्वानुमान के अनुसार इस दिन 30 प्रतिशत तक बारिश हो सकती है। ऐसा होता है और मुकाबला रद्द घोषित किया गया, तो भारत फाइनल में पहुंच जाएगा। आइए एक नजर फाइनल में भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन पर डाल लेते हैं।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह।

 

यह भी पढ़ें: VIDEO: ‘बेन@%^&*#^&… कैच पर कैच छोड़ रहा…’ अपने जूनियर्स की बिल्कुल इज़्जत नहीं करते हैं रोहित, सरेआम पंत को दे डाली बहन की गाली

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!