India T20 World Cup 2026 injury update : टी20 विश्वकप की शुरुआत में अब केवल कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। यह मेगा टूर्नामेंट 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेज़बानी में खेला जाएगा।
विश्वकप से पहले भारतीय टीम न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पाँच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज़ खेल रही है, जिसे टीम इंडिया के लिए अंतिम तैयारी माना जा रहा है। सही संयोजन तलाशने और खिलाड़ियों को मैच अभ्यास देने के लिहाज़ से यह सीरीज़ बेहद अहम साबित हो रही है।
इसी बीच टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2026) से पहले भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। टीम इंडिया का एक स्टार खिलाड़ी चोट के कारण इस मेगा टूर्नामेंट से बाहर हो सकता है, जिससे हेड कोच गौतम गंभीर और भारतीय टीम की रणनीति पर बड़ा असर पड़ सकता है।
T20 World Cup 2026 से पहले टीम इंडिया को झटका, चोटिल स्टार खिलाड़ी पर मंडराया खतरा

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2026) से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। भारतीय टीम के प्रमुख ऑलराउंडर अक्षर पटेल टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं। उन्हें न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में गेंदबाज़ी के दौरान चोट लगी थी, जब डेरिल मिचेल के लॉन्ग ऑफ की ओर खेले गए शॉट पर कैच पकड़ने की कोशिश में उनकी उंगली में गंभीर चोट आ गई। चोट के बाद अक्षर मैदान छोड़ने को मजबूर हुए और उनका ओवर अभिषेक शर्मा ने पूरा किया।
अक्षर पटेल की यह चोट भारत के टी20 वर्ल्ड कप 2026 अभियान के लिए चिंता का विषय बन गई है। 31 वर्षीय यह खिलाड़ी अपनी किफायती स्पिन गेंदबाज़ी, निचले क्रम की अहम बल्लेबाज़ी और बेहतरीन रणनीतिक समझ के चलते टीम को जरूरी संतुलन देता है। फिलहाल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से उनकी चोट की गंभीरता को लेकर कोई आधिकारिक अपडेट सामने नहीं आया है, जिससे फैंस स्कैन रिपोर्ट और रिकवरी टाइमलाइन को लेकर असमंजस में हैं। ऐसे में अक्षर की उपलब्धता पर सवाल बने हुए हैं और उनकी गैरमौजूदगी टीम इंडिया की वर्ल्ड कप तैयारियों को प्रभावित कर सकती है।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 में अक्षर पर संशय, रवि बिश्नोई रिप्लेसमेंट की रेस में आगे
टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) की शुरुआत 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका में होने जा रही है, ऐसे में अक्षर पटेल के पूरी तरह फिट होने के लिए समय काफी सीमित है। अगर उनकी चोट शुरुआती अनुमान से अधिक गंभीर साबित होती है, तो भारतीय टीम को इस अहम टूर्नामेंट से पहले रिप्लेसमेंट पर फैसला लेना पड़ सकता है।
क्रिकेट सूत्रों के मुताबिक, जरूरत पड़ने पर लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को अक्षर पटेल के विकल्प के रूप में सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है। बिश्नोई पहले से ही टीम इंडिया के साथ जुड़े हुए हैं और उन्हें चोटिल वॉशिंगटन सुंदर की जगह स्क्वाड में शामिल किया गया था, जिससे चयनकर्ताओं के लिए यह विकल्प और भी आसान हो सकता है।
मौजूदा हालात और आगे की रणनीति
22 जनवरी 2026 तक अक्षर पटेल की मैदान पर वापसी नहीं हो पाई है और उनकी मेडिकल जांच जारी है। बीसीसीआई की ओर से किसी तरह की आधिकारिक पुष्टि न होने के कारण अटकलें तेज़ हो गई हैं, लेकिन उप-कप्तान के रूप में उनकी भूमिका वर्ल्ड कप टीम में उनकी अहमियत को साफ तौर पर दर्शाती है।
सीरीज़ में बढ़त मिलने से टीम को कुछ राहत ज़रूर मिली है, फिर भी चयनकर्ता अहम मुकाबलों से पहले उनकी फिटनेस पर लगातार नज़र बनाए रखेंगे। यदि अक्षर समय पर फिट होकर लौटते हैं, तो पिछले टी20 वर्ल्ड कप की निराशा के बाद यह टीम इंडिया और फैंस दोनों के लिए बड़ी राहत होगी।