Team India T20I Series Against Sri Lanka: भारत और श्रीलंका के बीच क्रिकेट के मैदान पर पुरानी प्रतिद्वंदिता है। कई ऐसे मौके है जब टीम इंडिया ने श्रीलंका को गहरे जख्म दिए, वहीं कई बार श्रीलंका ने भारत को ना भरने वाले जख्म दिए। इनके बीच पहले काफी क्रिकेट खेली जाती थी लेकिन हालिया समय में स्थिति बदल गई है।
हालांकि, अब एक बार फिर इन दोनों टीमों के बीच सीरीज फिक्स हो गयी है और इस बार भारत-श्रीलंका की टक्कर टी20 फॉर्मेट में होगी।
दिसंबर में श्रीलंका के खिलाफ भारतीय सरजमीं पर Team India खेलेगी टी20 सीरीज

भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज के लिए फैंस को थोड़ा लंबा इतंजार करना होगा, क्योंकि यह सीरीज इस साल नहीं बल्कि अगले साल दिसंबर में होनी है, जब श्रीलंकाई टीम 3 वनडे और 3 टी20 के लिए भारत दौरे पर आएगी। इस सीरीज में अभी काफी समय बाकी है, इसी वजह से मैचों की तारीख और वेन्यू का खुलासा नहीं हुआ है।
हालांकि, हम आपको टीम इंडिया (Team India) के 15 सदस्यीय स्क्वाड के बारे में बताने जा रहे हैं, जो श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चुना जा सकता है। इस स्क्वाड में कई धमाकेदार खिलाड़ी नजर आ सकते हैं।
सूर्यकुमार यादव की बरकरार रह सकती है टी20 में टीम इंडिया के लिए कप्तानी
अगले साल भारत (Team India) को टी20 वर्ल्ड कप खेलना है। इसके बाद माना जा रहा है कि सूर्यकुमार यादव की कप्तानी चली जाएगी लेकिन मौजूदा स्थिति को देखते हुए ऐसा मुश्किल लग रहा है और हमें श्रीलंका के खिलाफ भी सूर्यकुमार ही कप्तानी करते नजर आ सकते हैं। उपकप्तान शुभमन गिल बल्ले से फ्लॉप चल रहे हैं, जिसके कारण कप्तानी के लिए उनकी दावेदारी कमजोर हो गई है। इसी का फायदा सूर्यकुमार को मिल सकता है।
वैसे भी सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) काफी अच्छा कर रही है और लगातार जीत रही है। हाल ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 मैचों की टी20 सीरीज में 3-1 से हराया। वहीं, इस सीरीज के पहले एशिया कप में भी भारत ने जीत हासिल की थी।
इन खतरनाक खिलाड़ियों को भी Team India के स्क्वाड में जगह मिलने की उम्मीद
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज तक शायद शुभमन गिल का पत्ता सबसे छोटे फॉर्मेट में टीम इंडिया (Team India) से कट जाए, इसका फायदा यशस्वी जायसवाल को मिल सकता है और उनकी एंट्री हो सकती है, साथ ही उपकप्तानी भी सौंपी जा सकती है। वहीं, तूफानी बल्लेबाजी से धमाल मचाने वाले अभिषेक शर्मा भी श्रीलंका टी20 सीरीज का हिस्सा हो सकते हैं।
इसके अलावा तिलक वर्मा, जितेश शर्मा, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और नितीश कुमार रेड्डी जैसे खूंखार खिलाड़ी भी स्क्वाड का हिस्सा हो सकते हैं।
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) का स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जायसवाल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा
नोट: यह टीम इंडिया का श्रीलंका टी20 सीरीज के लिए आधिकारिक स्क्वाड नहीं है। इस संभावित टीम का चयन लेखक ने अपनी पसंद से किया है।