Posted inक्रिकेट (Cricket)

India Team Captains list in T20Is: टी20 क्रिकेट में India की कप्तानी करने वाले सभी कप्तान, अब तक कुल 14 खिलाड़ी संभाल चुके कमान

Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) इस वक्त टी20आई क्रिकेट में चैंपियन है और भारतीय टीम ने साल 2024 में खेले गए वर्ल्डकप फाइनल में शानदार जीत हासिल की थी। अब भारतीय टीम की निगाहें टी20आई प्रारूप में खेले जाने वाले एशिया कप के ऊपर है और सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का ऐलान हो चुका है। भारतीय टीम के बेहतरीन खिलाड़ियों की शानदार फॉर्म को देखने के बाद कहा जा रहा है कि, एशिया कप 2025 को भारतीय टीम अपने नाम कर सकती है।

टीम इंडिया (Team India) ने साल 2006 में पहला टी20आई मुकाबला खेला था और तब से लेकर अब तक में भारतीय टीम ने कुल 247 टी20आई मुकाबले खेले हैं और इस दौरान 119 खिलाड़ियों ने इस प्रारूप में भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया है और इनमें से कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने एक दशक से अधिक समय तक टीम इंडिया के लिए खेला है। इस दौरान बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा कुल 14 खिलाड़ियों को टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी करने का मौका दिया गया है। इसमें से 2 कप्तान ऐसे रहे हैं जिन्होंने अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को टी20आई वर्ल्डकप का खिताब जिताया है।

आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि, आखरिकार टी20आई क्रिकेट मे टीम इंडिया (Team India) का सबसे सफलतम कप्तान कौन सा है। उस खिलाड़ी की कप्तानी में भारतीय टीम ने कुल कितने मैच खेले हैं और इस दौरान भारतीय टीम को कितने मैचों में जीत मिली है और कितने मैचों में हार का सामना करना पड़ा है और किन खिताबों में जीत मिली है।

टी20आई में Team India की कप्तानी करने वाले खिलाड़ी

खिलाड़ी अवधि मैच जीते हारे टाई ड्रा NR W/L %जीत %हार %NR %
महेन्द्र सिंह धोनी 2007-2016 72 41 28 1 0 2 1.46 56.94 38.88 2.77 59.28
रोहित शर्मा 2017-2024 62 49 12 1 0 0 4.08 79.03 19.35 79.83
विराट कोहली 2017-2021 50 30 16 2 0 2 1.87 60.00 32.00 4.00 64.58
सूर्यकुमार यादव 2023-2025 22 17 4 1 0 0 4.25 77.27 18.18 79.54
हार्दिक पंड्या 2022-2023 16 10 5 1 0 0 2.00 62.50 31.25 65.62
शुभमन गिल 2024-2024 5 4 1 0 0 0 4.00 80.00 20.00 80.00
ऋषभ पंत 2022-2022 5 2 2 0 0 1 1.00 40.00 40.00 20.00 50.00
सुरेश रैना 2010-2011 3 3 0 0 0 0 100.00 100.00
शिखर धवन 2021-2021 3 1 2 0 0 0 0.50 33.33 66.66 33.33
ऋतुराज गायकवाड़ 2023-2023 3 2 0 0 0 1 66.66 33.33 100.00
अजिंक्य रहाणे 2015-2015 2 1 1 0 0 0 1.00 50.00 50.00 50.00
जसप्रीत बुमराह 2023-2023 2 2 0 0 0 0 100.00 100.00
वीरेंद्र सहवाग 2006-2006 1 1 0 0 0 0 100.00 100.00
के.एल. राहुल 2022-2022 1 1 0 0 0 0 100.00 100.00

रोहित शर्मा हैं Team India के सबसे सफल कप्तान

India Team Captains list in T20Is: All the captains who have captained India in T20 cricket, so far a total of 14 players have taken over the command
India Team Captains list in T20Is: All the captains who have captained India in T20 cricket, so far a total of 14 players have taken over the command

टीम इंडिया (Team India) के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक रोहित शर्मा को साल 2017 में विराट कोहली की अनुपस्थिति में टी20आई क्रिकेट में कप्तानी सौंपी गई थी। लेकिन इन्हें पूर्ण रूप से कप्तानी साल 2021 में खेले गए टी20आई वर्ल्डकप के बाद मिली थी। इनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने कुल 62 टी20आई मैच खेले हैं और इस दौरान भारतीय टीम को 49 मैचों में जीत मिली है और 12 मुकाबलों में टीम इंडिया को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था।

इनकी कप्तानी में भारतीय टीम का जीत प्रतिशत 79.03 का था। इन्होंने आखिरी मर्तबा टीम इंडिया की कप्तानी टी20वर्ल्डकप 2024 में की थी और इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम को शानदार जीत मिली थी। इन्होंने अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को एक बार टी20आई वर्ल्डकप भी जिताया है।

इसे भी पढ़ें – एशिया कप से पहले टीम को लगा बड़ा झटका! चोटिल होकर पूरे टूर्नामेंट से बाहर हुआ कप्तान, अब 38 वर्षीय खिलाड़ी संभालेगा कमान

वीरेंद्र सहवाग ने की थी पहली बार कप्तानी

टीम इंडिया (Team India) ने पहली बार 1 दिसंबर 2006 को जोहांसबर्ग के मैदान में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टी20आई मैच खेला था और इस मैच में भारतीय टीम की कप्तानी अनुभवी खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने की थी। सहवाग की कप्तानी में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम को शानदार जीत मिली थी।

पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम ने इस मुकाबले में निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेटों के नुकसान पर 126 रन बनाए थे। इस मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 19.5 ओवरों में 4 विकेटों के नुकसान पर 127 रन बनाते हुए 6 विकेटों से मुकाबले को अपने नाम किया था।

कुल 119 खिलाड़ियों ने किया Team India के लिए डेब्यू

अगर बात करें टी20आई क्रिकेट में टीम इंडिया (Team India) के लिए डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों के संख्या की तो कुल 119 खिलाड़ियों ने भारतीय टीम के लिए टी20आई क्रिकेट में डेब्यू किया है। साल 2006 में खेले गए पहले टी20आई मैच में भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने वाले 11 खिलाड़ियों ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। भारतीय टीम के लिए 119वें खिलाड़ी के रूप में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बॉलिंग ऑलराउंडर हर्षित राणा हैं। इन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए पुणे के मैदान में टी20आई क्रिकेट में पदार्पण किया था।

इन खिलाड़ियों ने Team India को जिताई ट्रॉफी

टीम इंडिया (Team India) इस वक्त आईसीसी की रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर काबिज है और भारतीय टीम के पास 271 पॉइंट्स हैं। टी20आई इतिहास की सबसे सफलतम टीमों में से एक टीम इंडिया भी है। टीम इंडिया को टी20आई क्रिकेट की पहली ट्रॉफी 2007 के वर्ल्डकप के रूप में एमएस धोनी ने जिताई थी। इसके बाद साल 2016 में एशिया कप की विजेता भी धोनी ने ही बनाया था।

इसके बाद साल 2018 खेली गई निदाहास ट्रॉफी में भारतीय टीम को जीत रोहित शर्मा ने दिलाई थी और इसके बाद साल 2023 के एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक ऋतुराज गायकवाड़ ने चैंपियन बनाया था। आखिरी में टी20आई वर्ल्डकप 2024 में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) ने खिताब जीता था।

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने कितनी मर्तबा टी20 वर्ल्डकप में हिस्सा लिया है?
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने 2 मर्तबा (2022 और 2024) टी20 वर्ल्डकप में हिस्सा लिया है।
एशियन गेम्स 2023 में भारतीय टीम की कप्तानी कौन कर रहा था?
एशियन गेम्स 2023 में भारतीय टीम की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ कर रहे थे।
टी20 वर्ल्डकप 2007 में टीम इंडिया का कप्तान कौन था?
टी20 वर्ल्डकप 2007 में टीम इंडिया के कप्तान एमएस धोनी थे।

इसे भी पढ़ें – Teachers’ Day Special: Rohit-Kohli से लेकर Sachin तक के ये हैं बचपन के कोच, जानें कौन हैं Team India के 10 दिग्गज क्रिकेटरों के गुरु

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!