Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

8 तारीख से साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगा भारत, ये 15 भारतीय खिलाड़ी भरेंगे उड़ान

IND vs SA T20 Series
IND vs SA T20 Series

भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल 2024 टी20 वर्ल्ड कप में खेल रही है और खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है. वहीं वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया साउथ अफ्रीका का दौरा करेगी. क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने शुक्रवार 21 जून को इसकी घोषणा कर दी है. भारत इस साल नवंबर में चार मैचों की टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका का दौरा करेगी. यह सीरीज 8 नवंबर को किंग्समीड डरबन में शुरू होगी और 15 नवंबर को समाप्त होगी.

साउथ अफ्रीका का दौरा करेगी भारतीय टीम

क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने अपने एक्स अकांउट के जरिए आगामी भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के शेड्यूल की घोषणा कर दी है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच नवंबर 2024 में चार मैचों की टी20 सीरीज खेला जाना है. क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने एक्स पर जारी अपने बयान में कहा कि, “क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) एक और रोमांचक केएफसी टी20 इंटरनेशनल (टी20आई) श्रृंखला के कार्यक्रम की पुष्टि करते हुए प्रसन्न हैं, जिसके तहत भारत नवंबर 2024 में दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगा.”

“केएफसी टी20आई सीरीज में चार मैच होंगे, जो शुक्रवार 8 नवंबर को डरबन के हॉलीवुडबेट्स किंग्समीड स्टेडियम में शुरू होंगे. अगला मैच रविवार 10 नवंबर को गेकबरहा के डेफबेट सेंट जॉर्ज पार्क में होने वाला है. इसके बाद सीरीज हाईवेल्ड में होगी, जहां सुपरस्पोर्ट पार्क में बुधवार 13 नवंबर को मैच खेला जाएगा और डीपी वर्ल्ड वांडरर्स स्टेडियम में शुक्रवार 15 नवंबर को सीरीज का अंतिम मैच खेला जाएगा. मैच टिकटों की बिक्री 19 अगस्त से शुरू होगी.”

आपको बता दें कि, भारत ने पिछले साल साउथ अफ्रीका का दौरा किया था, जहां दोनों टीमों ने टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज खेली थी. भारत ने वनडे सीरीज 2-1 से जीती थी, जबकि टेस्ट और टी20 सीरीज 1-1 से बराबर रही थी.

भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज का शेड्यूल

8 नवंबर – पहला टी20I – डरबन
10 नवंबर – दूसरा टी20I – गकबेर्हा
13 नवंबर – तीसरा टी20I – सूबेदार
15 नवंबर – चौथा टी20I – जोहानसबर्ग

साउथ अफ्रीका के दौरे पर जा सकते हैं ये 15 भारतीय खिलाड़ी

बता दें कि, साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 श्रृंखला में सीनियर भारतीय खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है. इस सीरीज में युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है. हार्दिक पांड्या साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी कर सकते हैं.

टीम:- यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), रिंकू सिंह, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज.

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!