Where are India U19 World Cup captains now : भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम की सफलता सिर्फ ट्रॉफी जीतने तक सीमित नहीं रही है बल्कि इस मंच ने भारत को ऐसे कप्तान दिए जिन्होंने आगे चलकर क्रिकेट जगत में अपनी मजबूत पहचान बनाई। साल 2000 से 2022 तक अंडर 19 वर्ल्ड कप (U19 World Cup) जीतने वाले भारतीय कप्तानों ने युवा स्तर पर देश को गौरवान्वित करने के साथ साथ सीनियर क्रिकेट को भी नई दिशा दी।
समय के साथ इन कप्तानों का सफर अलग अलग राहों पर आगे बढ़ा। कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बड़ा नाम बना तो कोई कोचिंग मेंटरशिप या प्रशासन से जुड़ गया। ऐसे में यह जानना दिलचस्प है कि भारत को अंडर 19 वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान आज कहां हैं और क्या कर रहे हैं। आइये जानते हैं भारतीय टीम के अंडर-19 वर्ल्ड कप (U19 World Cup) जिताने वाले कप्तान आज कहां हैं और क्या कर रहे हैं।
भारत को U19 World Cup जिताने वाले कप्तान इस प्रकार हैं :
मोहम्मद कैफ (2000)

भारत ने अपना पहला अंडर 19 वर्ल्ड कप खिताब साल 2000 में मोहम्मद कैफ की कप्तानी में जीता था। श्रीलंका की मेजबानी में खेले गए इस टूर्नामेंट के फाइनल में भारत ने मेजबान श्रीलंका को 6 विकेट से हराकर इतिहास रचा था। इस शानदार प्रदर्शन के बाद मोहम्मद कैफ को भारतीय सीनियर टीम में जगह मिली, जहां उन्होंने मध्यक्रम बल्लेबाज के रूप में अहम पारियां खेलीं।
अपनी फुर्ती और चुस्त फील्डिंग के चलते कैफ को लंबे समय तक भारतीय टीम के सर्वश्रेष्ठ फील्डरों में गिना गया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद वर्तमान में मोहम्मद कैफ क्रिकेट कमेंटेटर के रूप में सक्रिय हैं और विभिन्न मैचों में अपनी विशेषज्ञ राय साझा करते नजर आते हैं।
विराट कोहली (2008)

क्रिकेट जगत के ‘किंग’ कहे जाने वाले विराट कोहली ने साल 2008 में मलेशिया में आयोजित अंडर 19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को दूसरी बार चैंपियन बनाया। फाइनल मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को डकवर्थ लुईस (DLS) पद्धति की मदद से 12 रनों से जीत हासिल की।
इस खिताबी जीत के कुछ ही महीनों बाद अगस्त 2008 में विराट कोहली को भारतीय सीनियर टीम में जगह मिली और उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया। इसके बाद कोहली ने अपने शानदार प्रदर्शन से खुद को भारतीय क्रिकेट का मजबूत स्तंभ बनाया और आज वह दुनिया के महान बल्लेबाजों में गिने जाते हैं।
उन्मुक्त चंद (2012)

साल 2012 में उन्मुक्त चंद के नेतृत्व में भारत ने तीसरी बार अंडर 19 वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपने नाम की। ऑस्ट्रेलिया में खेले गए इस टूर्नामेंट के फाइनल में भारत ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया को हराकर खिताबी जीत दर्ज की थी। इस उपलब्धि के बावजूद उन्मुक्त चंद को भारतीय सीनियर टीम में खेलने का मौका नहीं मिल पाया।
उन्होंने इसके बाद आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में लगातार खेला, लेकिन भारतीय क्रिकेट में स्थायी अवसर न मिलने के कारण बाद में अमेरिका का रुख किया। वर्तमान में उन्मुक्त चंद अमेरिका में रहकर वहां की क्रिकेट प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले रहे हैं और संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं।
पृथ्वी शॉ (2018)

पृथ्वी शॉ की कप्तानी में भारतीय टीम ने साल 2018 में चौथी बार अंडर 19 वर्ल्ड कप जीता। न्यूज़ीलैंड की मेजबानी में हुए इस टूर्नामेंट के फाइनल में भारत ने एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया को हराकर खिताब अपने नाम किया था। इसके बाद पृथ्वी शॉ को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में मौका मिला, जहां उन्होंने डेब्यू मैच में ही शतक जड़कर सभी का ध्यान खींचा।
उन्होंने भारत के लिए वनडे और टी20 क्रिकेट भी खेला, लेकिन खराब फॉर्म और फिटनेस से जुड़ी समस्याओं के चलते वह टीम से बाहर हो गए। वर्तमान में पृथ्वी शॉ भारतीय टीम में वापसी के लिए घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में लगातार प्रदर्शन करने पर फोकस कर रहे हैं।
यश धुल (2022)

भारत को पांचवीं और नवीनतम अंडर 19 वर्ल्ड कप खिताबी जीत यश धुल ने साल 2022 में दिलाई। कैरिबियाई द्वीपों में आयोजित इस टूर्नामेंट में यश धुल भारतीय टीम के कप्तान थे। फाइनल मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर रिकॉर्ड पांचवीं बार अंडर 19 विश्व कप अपने नाम किया।
इस सफलता के बावजूद यश धुल ने अभी तक भारतीय सीनियर टीम के लिए डेब्यू नहीं किया है। वर्तमान में वह घरेलू क्रिकेट में दिल्ली टीम की ओर से खेल रहे हैं और लगातार अच्छे प्रदर्शन के जरिए भारतीय टीम में जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं।