Posted inक्रिकेट (Cricket)

अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए भारत की अपडेटेड टीम का हुआ ऐलान, जानें कितनों को हुई इंजरी, कितने अंदर-बाहर

अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए India की अपडेटेड टीम का हुआ ऐलान, जानें कितनों को हुई इंजरी, कितने अंदर-बाहर

India Updated Squad For Africa Test Series: टीम इंडिया अपने घर पर दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी कर रही है। इन दोनों के बीच तीनों फॉर्मेट को मिलाकर कुल 10 मैच होने हैं, जिसमें 2 टेस्ट भी शामिल हैं। ये टेस्ट 14 और 22 नवंबर से क्रमशः कोलकाता व गुवाहाटी में खेले जाएंगे।

बीसीसीआई ने टेस्ट सीरीज के लिए भारत (India) के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है, जिसमें कुछ बदलाव भी हुए हैं। चलिए आपको बताते हैं कि किन की वापसी हुई है और किसे बाहर किया गया है।

अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए India के स्क्वाड में इन 2 खिलाड़ियों की हुई वापसी

अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए India की अपडेटेड टीम का हुआ ऐलान, जानें कितनों को हुई इंजरी, कितने अंदर-बाहर

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत होने वाली दो मैचों की सीरीज के लिए बीसीसीआई ने भारत (India) का 15 सदस्यीय स्क्वाड घोषित किया है। इसमें वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज को इंजरी के कारण मिस करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की वापसी हुई है।

पंत को इंग्लैंड दौरे पर पैर के अंगूठे में चोट लग गई थी, जिसके कारण वह दो महीने से ज्यादा समय तक बाहर रहे लेकिन अब फिट हो गए हैं और हाल ही में दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ चार दिवसीय मैचों में इंडिया ए (India A)की कप्तानी भी की।

ऋषभ पंत के साथ-साथ तेज गेंदबाज आकाशदीप की भी वापसी हुई है। आकाशदीप आखिरी बार इंग्लैंड दौरे पर खेले थे और फिर उन्हें वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के स्क्वाड से ड्रॉप कर दिया गया था। हालांकि, अब उनकी वापसी को देखने को मिली है। हालांकि, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की मौजूदगी में उन्हें प्लेइंग 11 में मौका मिलने की उम्मीद कम ही है।

इन 2 खिलाड़ियों को भारतीय स्क्वाड से किया गया ड्रॉप

बीसीसीआई ने दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए ऋषभ पंत और आकाशदीप को वापसी का मौका दिया है लेकिन इनके कारण नारायण जगदीशन और प्रसिद्ध कृष्णा को ड्रॉप भी किया है। जगदीशन को पंत की गैरमौजूदगी में बैकअप विकेटकीपर के रूप में चुना जा रहा था लेकिन उन्हें एक भी बार प्लेइंग 11 में खेलने का मौका नहीं मिला।

वहीं, तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा पिछली दो टेस्ट सीरीज से चुने जा रहे थे लेकिन अब उन्हें ड्रॉप कर दिया गया है। कृष्णा को वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में खेलने का मौका नहीं मिला था।

पहले और दूसरे टेस्ट के लिए अलग-अलग टीम इंडिया का स्क्वाड

बीसीसीआई ने पहले दोनों टेस्ट के लिए भारत (India) का एक जैसा स्क्वाड घोषित किया था लेकिन अब इसमें बदलाव हुआ है। कोलकाता टेस्ट में भारत के स्क्वाड में 14 खिलाड़ी ही हैं, जबकि 22 नवंबर से गुवाहाटी में होने वाले टेस्ट में 15 खिलाड़ी नजर आएंगे। यह बदलाव ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी की वजह से हुआ है, जिन्हें बुधवार को कोलकाता टेस्ट के स्क्वाड से रिलीज कर दिया गया।

अब नितीश कुमार रेड्डी राजकोट में इंडिया ए से जुड़ गए हैं, जिसे आज से दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ तीन वनडे मुकाबले 13 से 19 नवंबर के बीच खेलने हैं। इस सीरीज की समाप्ति के बाद नितीश दोबारा से भारत (India) के टेस्ट स्क्वाड से जुड़ जाएंगे।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारत (India) का स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडीक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाशदीप

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए भारत (India) का स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडीक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाशदीप, नितीश कुमार रेड्डी

FAQs

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज कब से शुरू होनी है?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज 14 नवंबर से शुरू होनी है।
टीम इंडिया के स्क्वाड से किस खिलाड़ी को रिलीज किया गया है?
टीम इंडिया के स्क्वाड से नितीश कुमार रेड्डी को रिलीज किया गया है, जो दूसरे टेस्ट के लिए बाद में फिर से जुड़ जाएंगे।

यह भी पढ़ें: IND vs SA 1st Test, Weather report: कोलकाता में खिली रहेगी धुप या बरसेगा पानी? यहां जान लें मौसम का पूरा हाल

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!