India Squad for Guwahati Test : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट 22 नवंबर से गुवाहटी में खेला जाएगा। सीरीज का पहला टेस्ट दक्षिण अफ्रीका के नाम रहा , कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 30 रनों से हराकर सीरीज में 1 -0 बढ़त बनाई। भारतीय टीम की नज़र अब गुवाहटी टेस्ट (Guwahati Test) को जीतकर सीरीज को 1 -1 की बराबरी से ख़त्म पर टिकी हैं।
इस मैच के लिए भारतीय टीम का अपडेटेड टीम सामने आ चुकी हैं , लेकिन चौंकाने वाली बात यह की भारतीय कप्तान शुभमन गिल कोलकाता टेस्ट में चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए थे और उसके बाद वह मैदान पर दुबारा नहीं लौटे। इसे बावजूद भी उन्हें गुवाहटी टेस्ट (Guwahati Test) में शामिल किया गया हैं। आइये जानते हैं किन किन खिलाड़ियों को मिली हैं जगह ?
Guwahati Test में चोटिल गिल को मिली टीम में जगह

भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल कोलकाता टेस्ट में चोटिल होने के बावजूद भी गुवाहटी टेस्ट (Guwahati Test) में चुना गया हैं। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए पहले टेस्ट के दौरान शुभमन गिल की गर्दन में खिंचाव आ गया। मैच के दूसरे दिन सुबह के सत्र में बल्लेबाजी करते समय वह असहज नज़र आए। ड्रिंक्स ब्रेक के बाद जब वे क्रीज़ पर लौटे, उसी दौरान वाशिंगटन सुंदर का विकेट गिरा और साइमन हार्मर ने उन्हें लगातार राउंड-द-विकेट एंगल से गेंदें फेंकनी शुरू कर दीं।
गिल ने पहली गेंद डिफेंड की और दूसरी पर स्लॉग स्वीप लगाकर चौका भी हासिल किया, लेकिन इसके तुरंत बाद उनकी गर्दन में तेज दर्द उभर आया। टीम का फिज़ियो तुरंत मैदान में पहुंचा, और जांच के दौरान साफ दिखा कि गिल अपनी गर्दन को ठीक से घुमा भी नहीं पा रहे थे। हालात को देखते हुए टीम मैनेजमेंट ने उन्हें एहतियातन मैदान से बाहर ले जाने का फैसला किया। इसके बाद वे दोबारा मैच में लौट नहीं सके।
गुवाहाटी टेस्ट में कमान संभालेंगे ऋषभ पंत
शुभमन गिल की चोट ने साफ कर दिया है कि गुवाहाटी टेस्ट में भारतीय टीम की कप्तानी अब ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के हाथों में होगी। कोलकाता टेस्ट के दौरान गिल की गर्दन में आई समस्या के चलते वे दूसरे मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं, और इसी कारण पंत को नेतृत्व की जिम्मेदारी दी गई है।
लंबे रिहैब के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हाल ही में वापसी करने वाले पंत के लिए यह एक बड़ा मौका माना जा रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ पिछले टेस्ट में चोट लगने के बाद वे कई महीनों तक बाहर रहे, लेकिन अब पूरी तरह फिट होकर टीम का नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं।
गिल की अनुपस्थिति से टीम की बल्लेबाजी और कप्तानी दोनों पर असर पड़ना तय है, लेकिन पंत की तेजतर्रार सोच और आक्रामक नेतृत्व शैली भारत को गुवाहाटी टेस्ट (Guwahati Test) में नई ऊर्जा और रणनीतिक मजबूती दे सकती है।
नीतीश कुमार रेड्डी की हुई टीम में वापसी
गुवाहाटी टेस्ट (Guwahati Test) से पहले टीम इंडिया को एक अहम मजबूती मिली है, क्योंकि नीतीश कुमार रेड्डी दोबारा टेस्ट टीम का हिस्सा बन गए हैं। कोलकाता टेस्ट शुरू होने से ठीक पहले उन्हें टीम मैनेजमेंट ने रिलीज़ कर दिया था, जिसकी वजह से वे पहले मुकाबले में चयनित नहीं हुए।
पहले टेस्ट से पूर्व उन्हें भारत ए टीम के साथ जुड़ने के लिए भेजा गया था, जहाँ वे दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ वनडे सीरीज़ में भाग ले रहे थे। यह वनडे श्रृंखला 13 से 19 नवंबर के बीच राजकोट में आयोजित हो रही है।
जैसे ही यह सीरीज़ खत्म होगी, नीतीश वापस सीनियर टीम से जुड़ जाएंगे और 22 नवंबर से शुरू होने वाले गुवाहाटी टेस्ट के लिए उपलब्ध रहेंगे।
गुवाहाटी टेस्ट के लिए टीम इंडिया का संतुलित स्क्वाड
दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध दूसरे टेस्ट के लिए भारत ने एक ऐसा स्क्वाड चुना है जिसमें युवा प्रतिभा और अनुभवी खिलाड़ियों का बेहतरीन संयोजन शामिल है। शीर्ष क्रम को मज़बूती देने के लिए यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन और देवदत्त पडिक्कल को जगह मिली है। विकेटकीपर-बल्लेबाज़ के रूप में ध्रुव जुरेल टीम में मौजूद हैं।
ऑलराउंडर स्लॉट में रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल चयनित किए गए हैं, जो टीम को बैटिंग और बॉलिंग दोनों में गहराई प्रदान करते हैं। गेंदबाजी यूनिट में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और आकाशदीप शामिल हैं। यह संयोजन टीम को हर विभाग में कई अच्छे विकल्प देता है और गुवाहाटी टेस्ट के लिए एक मजबूत स्क्वाड तैयार करता है।
दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर) , यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा (उपकप्तान),, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाशदीप, नीतीश कुमार रेड्डी , शुभमन गिल
ये भी पढ़े : गिल-अय्यर दोनों अफ्रीका ODI सीरीज से बाहर, टीम इंडिया के नए कप्तान-उपकप्तान का ऐलान