चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में ग्रुप ए का तीसरा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच कल यानी 23 फरवरी को खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया (Team India) जीत के साथ टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत कर चुका है। क्रिकेट फैंस को कल होने वाले महामुकाबले का बेसब्री से इंतजार है।
पाकिस्तान पहले ही न्यूजीलैंड से हार चुकी है, ऐसे में पाक टीम के लिए करो या मरो वाली स्थिती है। कल के मुकाबले में जो भी टीम जीतती है वो सेमिफाइल के लिए क्वालिफाई करेगी। ऐसे में कल का मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है।
विराट के लिए काल बनेगा ये खिलाड़ी
वहीं कल के मुकाबले में सभी की नज़रें टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाजों पर रहेगी। जिन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सभी की नज़रें टीकी होंगी उनमें विराट कोहली का नाम सबसे ऊपर है। विराट कोहली (Virat Kohli) अब तक पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए हर मुकाबले में अपनी धाकड़ बल्लेबाजी से तहलका मचा चुके हैं। ऐसे में पूरे देश की नज़रें उनके प्रदर्शन पर टीकी रहेगी। हालांकि कल के मुकाबले में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का एक गेंदबाज विराट (Virat Kohli) के लिए काल भी साबित हो सकता है।
कौन है ये गेंदबाज?
अब आपके मन में ये सवाल आ रहा होगा कि पाकिस्तानी टीम का कौन सा ऐसा खिलाड़ी है जो विराट (Virat Kohli) के लिए मुसीबत बन सकता है। तो आपको बता दें कि उस खिलाड़ी का नाम अबरार अहमद है। पाकिस्तान का ये गेंदबाज विराट (Virat Kohli) के लिए काल साबित हो सकता है।
कौन है अबरार अहमद?
अबरार अहमद एक मिस्ट्री स्पिनर हैं और लेग स्पिन गेंदबाजी करते हैं। उनकी गेंदों में काफी विविधता होती है और वह बल्लेबाजों को अपनी गुगली और लेग स्पिन से काफी चकमा देते हैं। हाल ही में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में भी किफायती गेंदबाजी की थी। विराट लेग स्पिन गेंद को बखूबी नहीं खेल पाते हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में आदिल रशीद ने उन्हें आउट किया, और इसी तरह चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में भी बांग्लादेश के लेग स्पिनर रिशाद हुसैन ने उन्हें पवेलियन भेजा था। मिस्ट्री स्पिनर के नाम से मशहूर अबरार अहमद अब तक 8 वनडे मैचों में 14 विकेट हासिल कर चुके हैं।
विराट कोहली की कमजोरी
विराट कोहली (Virat Kohli) को पिछले कुछ समय से लेग स्पिनरों को खेलने में काफी परेशानी हो रही है। 2024 से अब तक, विराट कोहली (Virat Kohli) पांच वनडे पारियों में लेग स्पिनरों की गेंद पर आउट हो चुके हैं, और इस दौरान उनका औसत केवल 4.2 का रहा।
ये भी पढें: IND vs PAK मैच से पहले रोहित-कोहली का बुरा हाल, इस पाकिस्तानी गेंदबाज से दोनों डर गए