Posted inक्रिकेट (Cricket)

भारत बनाम पाकिस्तान: टी20 वर्ल्ड कप हिस्ट्री में किस टीम के पास अधिक जीत, जानें किसका रहा हैं इस टूर्नामेंट में दबदबा

भारत बनाम पाकिस्तान: टी20 वर्ल्ड कप हिस्ट्री में किस टीम के पास अधिक जीत, जानें किसका रहा हैं इस टूर्नामेंट में दबदबा 1

India vs Pakistan T20 WC stats : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 में क्रिकेट फैंस को एक बार फिर सबसे बड़े और रोमांचक मुकाबले का इंतज़ार है। भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) को इस बार एक ही ग्रुप में रखा गया है, जिससे ग्रुप स्टेज में ही हाई-वोल्टेज टकराव तय हो गया है। दोनों चिर-प्रतिद्वंद्वी टीमें 15 फरवरी को कोलंबो में आमने-सामने होंगी, जहां न सिर्फ अंक तालिका बल्कि मनोवैज्ञानिक बढ़त भी दांव पर होगी।

भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच टी20 वर्ल्ड कप का इतिहास हमेशा से रोमांच, दबाव और यादगार लम्हों से भरा रहा है। ऐसे में यह जानना दिलचस्प होगा कि टी20 वर्ल्ड कप हिस्ट्री में किस टीम का पलड़ा भारी रहा है और किसने इस टूर्नामेंट में ज्यादा दबदबा बनाया है।

2007 टी20 वर्ल्ड कप: बॉल-आउट से लेकर फाइनल तक ऐतिहासिक रोमांच

India vs Pakistan

भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच टी20 वर्ल्ड कप की कहानी की शुरुआत 2007 में बेहद नाटकीय अंदाज़ में हुई। ग्रुप स्टेज में दोनों टीमों का मुकाबला टाई रहा, जिसके बाद पहली बार बॉल-आउट का सहारा लिया गया, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम ने जीत दर्ज की। इसके बाद दोनों टीमें फाइनल में फिर आमने-सामने आईं, जहां मुकाबला आख़िरी ओवर तक सांस रोक देने वाला रहा। फाइनल के निर्णायक ओवर में जोगिंदर शर्मा ने गेंदबाज़ी की और पाकिस्तान को जीत के लिए 13 रन चाहिए थे।

ओवर के दौरान दबाव में खेल रहे मिस्बाह-उल-हक ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन वह कैच आउट हो गए। इसके साथ ही भारत ने यह ऐतिहासिक फाइनल 5 रन से जीत लिया और अपना पहला टी20 वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया। यही मैच भारत-पाकिस्तान टी20 प्रतिद्वंद्विता की सबसे यादगार नींव बना।

2021 टी20 वर्ल्ड कप: जब पाकिस्तान ने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में भारत को हराया

India vs Pakistan T20 World Cup Clash "Most Viewed T20I Match": Broadcaster | Cricket News

लगभग 14 साल तक टी20 वर्ल्ड कप में भारत के दबदबे के बाद 2021 में इतिहास बदला। यूएई के दुबई में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने भारत को 10 विकेट से हराया। लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने एक भी विकेट नहीं गंवाया, जो भारत–पाक टी20 इतिहास की सबसे यादगार घटनाओं में से एक रही।

इस जीत के हीरो सलामी बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान और कप्तान बाबर आज़म रहे। रिज़वान ने 79 रन  की नाबाद पारी खेली, जबकि कप्तान बाबर आज़म ने 68 रन  बनाकर उनका शानदार साथ दिया। दोनों ने भारतीय गेंदबाज़ों को कोई मौका नहीं दिया और 152 रन का लक्ष्य सिर्फ 17.5 ओवर में हासिल कर लिया।

यह पाकिस्तान की टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ पहली जीत थी, जिसने लंबे समय से चले आ रहे भारतीय वर्चस्व को तोड़ा।

2022: हाई-प्रेशर मैच में भारत की ऐतिहासिक वापसी

IND vs PAK, T20 World Cup 2022, Highlights: Vintage Virat Kohli Knock Helps India Edge Pakistan In Thriller | Cricket News

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला शुरू से ही बेहद रोमांचक रहा। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने 20 ओवर में 159 रन बनाए, जिसमें शान मसूद की अहम अर्धशतकीय पारी रही।

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और स्कोर 31 रन पर 4 विकेट हो गया। ऐसे दबाव में विराट कोहली और हार्दिक पंड्या ने पारी संभाली। अंत में जब भारत को 8 गेंदों पर 28 रन चाहिए थे, तब विराट कोहली ने हारिस रऊफ पर लगातार दो यादगार छक्के लगाए। मुकाबला आख़िरी गेंद तक गया, जहां रविचंद्रन अश्विन ने संयम दिखाते हुए भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई।

2024: भारत का दबदबा बरकरार, हेड-टू-हेड में बढ़त

India Vs Pakistan, T20 World Cup 2024: Jasprit Bumrah & Co Successfully Defend 119 Runs In Marquee Clash - As It Happened | Outlook India

2024 टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान की टक्कर एक बार फिर चर्चा में रही। यह मुकाबला अमेरिका के न्यूयॉर्क में खेला गया, जहां पिच और हालात की वजह से मैच लो-स्कोरिंग रहा। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम सिर्फ 120 रन ही बना सकी।

इसके जवाब में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की टीम भी संघर्ष करती नज़र आई और पूरी कोशिश के बावजूद 113 रन ही बना पाई। भारत ने यह मुकाबला जीतकर टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ अपनी बढ़त को और मज़बूत किया। अब तक दोनों टीमों के बीच खेले गए 8 टी20 वर्ल्ड कप मैचों में भारत की 7 जीत इस बात का साफ़ सबूत हैं कि इस टूर्नामेंट में उसका दबदबा लगातार बना हुआ है।

ये भी पढ़े : रोहित-कोहली में कौन है ज्यादा बड़ा बल्लेबाज? मोहम्मद कैफ ने साफ-साफ बता डाला नाम

FAQS

भारत बनाम पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप हेड-टू-हेड रिकॉर्ड क्या है?

8 मैच : भारत 7 जीत , पाकिस्तान 1 जीत

भारत और पाकिस्तान का मुकाबला टी20 वर्ल्ड कप 2026 में कब होगा?

15 फरवरी & कोलंबो

Vasu Jain

खेल सिर्फ मनोरंजन नहीं, एक कहानी है। मैं एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हूँ, जो 2007 से क्रिकेट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!