Posted inक्रिकेट (Cricket)

अफ्रीका टेस्ट सीरीज में भारत को खलेगी इस खिलाड़ी की कमी, गंभीर ने अपने आपसी खराब रिश्तों के चलते नहीं दिया मौका

अफ्रीका टेस्ट सीरीज में India को खलेगी इस खिलाड़ी की कमी, गंभीर ने अपने आपसी खराब रिश्तों के चलते नहीं दिया मौका

India vs South Africa: भारत को अपने घर पर दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करनी है। इस दौरान दोनों के बीच कुल 10 मुकाबले खेले जाने हैं, जिसमें 2 टेस्ट मुकाबले भी शामिल हैं। ये मुकाबले 14 और 23 नवंबर से क्रमशः कोलकाता और गुवाहाटी में खेले जाएंगे।

बीसीसीआई ने सीरीज के लिए भारत (India) का जोरदार स्क्वाड घोषित किया है लेकिन एक ऐसा खिलाड़ी है, जिसे हेड कोच गौतम गंभीर से खराब रिश्तों के कारण नहीं चुना गया है और उसकी कमी खल सकती है।

गंभीर ने खराब रिश्तों के चलते India के स्क्वाड में इस खिलाड़ी को नहीं दिया मौका

अफ्रीका टेस्ट सीरीज में India को खलेगी इस खिलाड़ी की कमी, गंभीर ने अपने आपसी खराब रिश्तों के चलते नहीं दिया मौका

भारत का हेड कोच (India’s Head Coach)बनने के बाद गौतम गंभीर के रिश्ते कई सीनियर खिलाड़ियों के साथ खराब होने की खबर आई। ऐसे में आप सोच रहे होंगे कि हम किस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, जिसे गंभीर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए नहीं चुना, तो बता दें कि यहां तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की बात की जा रही है, जो कई महीनों से टीम इंडिया से बाहर हैं।

मोहम्मद शमी को लेकर संभावना जताई जा रही थी कि उन्हें दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए चुना जा सकता है, क्योंकि शमी ने रणजी ट्रॉफी में 3 मैचों में 15 विकेट लेकर अपनी मजबूत दावेदारी पेश की थी और खुद के फिट होने का सबूत भी दिया था। इसके बावजूद उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया। काफी लोगों का मानना है कि शमी को ना चुने जाने के पीछे शायद गौतम गंभीर से उनके आपसी खराब रिश्ते हैं।

गौतम गंभीर की वजह से मोहम्मद शमी को नहीं मिल रही टीम इंडिया में जगह!

मोहम्मद शमी ने आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया (Team India) के लिए खेला था। इसके बाद से उन्हें मौका नहीं मिल रहा है। शमी लगातार घरेलू क्रिकेट में खेलकर अपनी फिटनेस साबित कर रहे हैं लेकिन गौतम गंभीर उन्हें वापसी का मौका देने के लिए तैयार नहीं नजर आ रहे हैं। इससे निराश होकर शमी ने खुलकर कहा था कि उनसे किसी ने फिटनेस को लेकर कभी नहीं पूछा और कुछ भी स्पष्ट रूप से मैसेज नहीं मिला है।

ऐसे में साफ़ है कि शायद गौतम गंभीर ने मन बना लिया है कि वो अब मोहम्मद शमी की भारतीय टीम में वापसी नहीं होने देंगे। शमी भी अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं और अगर उनकी वापसी नहीं होती है तो शायद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल ही उनका आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला बनकर रह जाएगा। यह खिलाड़ी कई सालों तक भारत के लिए मैच विनर रहा है लेकिन अगर करियर का अंत इस तरह हुआ, तो बेहद दुखद होगा।

India के लिए ऐसा रहा है मोहम्मद शमी का करियर

बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले मोहम्मद शमी ने 2013 में भारत (India) के लिए डेब्यू किया था और कई सालों तक पेस अटैक के लीडर के रूप में नजर आए। शमी का 2019 और 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में ऐतिहासिक प्रदर्शन रहा। इसके अलावा भी उन्होंने कई मैचों में अपने दम पर रूख बदला।

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने टीम इंडिया की तरफ से 64 टेस्ट, 108 वनडे और 25 टी20 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान शमी ने टेस्ट में 229, वनडे में 206 और टी20 में 27 विकेट चटकाए हैं।

FAQs

गौतम गंभीर ने किस खिलाड़ी को आपसी खराब रिश्तों के कारण अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए नहीं चुना?
गौतम गंभीर ने मोहम्मद शमी को आपसी खराब रिश्तों के कारण अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए नहीं चुना।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत कब से होनी है?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 14 नवंबर से होनी है।

यह भी पढ़ें: वैभव सूर्यवंशी-अर्जुन तेंदुलकर का डेब्यू, सूर्या-गिल को आराम, अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया आई सामने

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!