Posted inक्रिकेट (Cricket)

WTC में अगली सीरीज श्रीलंका से खेलेगा भारत, इन 16 खिलाड़ियों के साथ रावण के देश रवाना होगी टीम इंडिया

WTC में अगली सीरीज श्रीलंका से खेलेगा भारत, इन 16 खिलाड़ियों के साथ रावण के देश रवाना होगी Team India

Team India Squad For Test Series Agaianst Sri Lanka: टीम इंडिया डब्ल्यूटीसी में अपनी तीसरी सीरीज में दक्षिण अफ्रीका का सामना कर रही है। इन दोनों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज हो रही है। इसके बाद, भारत कुछ समय के लिए रेड बॉल फॉर्मेट से दूर हो जाएगा और अगले साल अफगानिस्तान के खिलाफ वापसी करेगा।

हालांकि, यह एकमात्र टेस्ट डब्ल्यूटीसी का हिस्सा नहीं होगा। ऐसे में भारत (Team India) की डब्ल्यूटीसी में अगली सीरीज श्रीलंका से होगी, जब टीम इंडिया रावण के देश जाएगी।

WTC में अपनी अगली सीरीज में श्रीलंका से Team India लेगी टक्कर

WTC में अगली सीरीज श्रीलंका से खेलेगा भारत, इन 16 खिलाड़ियों के साथ रावण के देश रवाना होगी टीम इंडिया

टीम इंडिया (Team India) ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा चक्र का आगाज इंग्लिश सरजमीं पर इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ किया था, जो 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई थी। इसके बाद, भारत ने अपनी अगली सीरीज वेस्टइंडीज से घर पर खेली और दो मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया।

अब भारतीय टीम (Team India) अपनी तीसरी सीरीज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेल रही है। इसके बाद, चौथी सीरीज में श्रीलंका का सामना टीम इंडिया से होगा। भारत के श्रीलंका दौरे का पूरा कार्यक्रम अभी सामने नहीं आया है लेकिन फ्यूचर टूर प्रोग्राम के अनुसार, अगस्त 2026 में भारत को वहां जाना है और इस दौरान 2 टेस्ट खेले जाएंगे।

16 खिलाड़ियों को टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में श्रीलंका दौरे के लिए मिल सकती है जगह

श्रीलंकाई टीम वैसे तो बड़े प्लेयर्स के जाने के बाद कुछ खास प्रदर्शन टेस्ट में नहीं कर पाई है लेकिन घरेलू कंडीशंस में यह टीम काफी खतरनाक हो जाती है। ऐसे में भारत को स्पिन वाली कंडीशंस को ध्यान में रखते हुए, अपने स्क्वाड में संतुलन लाना होगा और बल्लेबाजों में ऐसे खिलाड़ियों को चुनना होगा, जो स्पिन खेलने माहिर हों।

वहीं, गेंदबाजी में खतरनाक स्पिनर्स चुनने होंगे, जो वहां की परिस्थितियों में कहर बरपा सकें। ऐसे में भारत के स्क्वाड में 16 खिलाड़ियों का चयन होने की संभावना है, ताकि ज्यादा विकल्प रहे और स्क्वाड संतुलित भी हो।

कप्तानी के लिए शुभमन गिल पर ही लगाया जा सकता है दांव

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस चक्र में टीम इंडिया (Team India) शुभमन गिल की अगुवाई में खेल रही है। हालांकि, कोलकाता टेस्ट में वो इंजरी के कारण ज्यादातर मुकाबले से बाहर ही रहे और उनकी जगह ऋषभ पंत ने कमान संभाली, जो टेस्ट में टीम के उपकप्तान हैं। उम्मीद की जा रही है कि गिल 22 नवंबर से गुवाहाटी में खेले जाने वाले टेस्ट के लिए उपलब्ध रहेंगे।

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज अगले साल होनी है। ऐसे में एक बार फिर से टीम इंडिया (Team India) की कमान शुभमन गिल के हाथों में हो सकती है, क्योंकि उन्हें लंबे समय के लिए कप्तान बनाया गया है और डब्ल्यूटीसी के कारण बदलाव की संभावना कम ही हैं।

जायसवाल और राहुल के साथ इन बल्लेबाजों को मिल सकती है जगह

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के बल्लेबाजी विभाग में ओपनर्स के रूप में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल का चुना जाना लगभग तय है। इन दोनों की जोड़ी ने अभी तक काफी अच्छा काम किया है और भारत को सफलता दिलाई है। ऐसे में एक बार फिर से चयनकर्ता इन्हीं दोनों पर भरोसा जता सकते हैं।

इनके साथ, टीम इंडिया के स्क्वाड में साई सुदर्शन और देवदत्त पडीक्कल को भी मौका मिलने की उम्मीद है। इन दोनों ने घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और इसी वजह से इनके चुने जाने की संभावना है। इसके अलावा रजत पाटीदार को भी मौका मिल सकता है, जो घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा कर रहे हैं और स्पिन खेलने में भी काफी माहिर हैं।

2 विकेटकीपर और 4 ऑलराउंडर्स के साथ इन गेंदबाजों को मिल सकती है जगह

डब्ल्यूटीसी के मौजूदा चक्र की चौथी टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल के रूप में 2 विकेटकीपर चुने जा सकते हैं। पंत अपने बल्ले से एक्स-फैक्टर हो सकते हैं। वहीं, जुरेल ने भी मौका मिलने पर अपनी काबिलियत साबित की है। पेस ऑलराउंडर के रूप में नितीश कुमार रेड्डी को फिर से चुना जा सकता है।

स्क्वाड में 3 स्पिन ऑलराउंडर के रूप में रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर को जगह मिलने की उम्मीद है। ये तीनों बेहतरीन स्पिनर होने के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी गहराई लाते हैं। स्पेशलिस्ट स्पिनर के रूप में कुलदीप यादव को चुना जा सकता है, जो अपनी फिरकी से बीच के ओवरों में एक विकेट टेकिंग ऑप्शन हैं। इसके अलावा तेज गेंदबाजी विभाग में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाशदीप को मौका मिल सकता है।

श्रीलंका टेस्ट सीरीज के के लिए टीम इंडिया (Team India) का संभावित स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडीक्कल, रजत पाटीदार, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप

FAQs

भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज कब खेली जानी है?
भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज अगले साल अगस्त में खेली जानी है।
श्रीलंका टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का कप्तान किसे नियुक्त किया जा सकता है?
श्रीलंका टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का कप्तान शुभमन गिल को ही नियुक्त किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: एशिया कप में एक बार फिर खेला जायेगा भारत-पाकिस्तान मुकाबला, टीम इंडिया का ऐलान, इस डेट को होगा मैच

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!