रांची टेस्ट जीतते ही WTC फाइनल में क्वालीफाई कर जायेगी भारत, फिर इस टीम से होगी खिताबी भिडंत 1

WTC: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेले जा रहे 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 23 फरवरी से रांची के मैदान पर खेला जा रहा है। चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना का फैसला की और पहली पारी में टीम 353 रन बनाने में सफल रही। बता दें कि, 5 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया अभी 2-1 से आगे चल रही है।

जबकि रांची टेस्ट मैच टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final 2023-25) के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। क्योंकि, अगर टीम इंडिया इस मुकाबले में जीत हासिल करती है तो फाइनल में जगह बना सकती है डब्लूटीसी के पॉइंट्स टेबल (WTC Points Table) पर भी पहले स्थान पर पहुंच सकती है।

Advertisment
Advertisment

टीम इंडिया बना सकती है WTC फाइनल में जगह

रांची टेस्ट जीतते ही WTC फाइनल में क्वालीफाई कर जायेगी भारत, फिर इस टीम से होगी खिताबी भिडंत 2

भारतीय टीम अभी डब्लूटीसी के पॉइंट्स टेबल (WTC Points Table) पर दूसरे स्थान पर है। अभी टीम 7 टेस्ट मैचों में 4 जीत और 2 हार के चलते टीम के पास 59.52 PCT है और टीम दूसरे स्थान पर बनी हुई है। अगर टीम इंडिया रांची टेस्ट मैच में जीत हासिल करती है तो टीम पहले स्थान पर पहुंच जाएगी।

जिससे फाइनल में जाने की राह और भी आसान हो जाएगी। टीम इंडिया को इंग्लैंड के बाद घर पर ही बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ टेस्ट सीरीज खेलनी है। जिसमें टीम इंडिया आसानी से जीत हासिल कर सकती है और पहले स्थान पर बनी रह सकती है। अगर ऐसा होता है तो भारतीय टीम लगातार तीसरी बार फाइनल खेलते हुए नजर आएगी।

ऑस्ट्रेलिया या न्यूजीलैंड भी पहुंच सकती है फाइनल में

टीम इंडिया के अलावा फाइनल में जाने की रेस में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड भी बनी हुई है। क्योंकि, पॉइंट्स टेबल पर इस समय न्यूजीलैंड 4 मैचों में 3 जीत के साथ पहले स्थान पर बनी हुई है। जबकि ऑस्ट्रेलिया 55 PCT के साथ तीसरे स्थान पर बरकरार है। 29 फरवरी से न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली खेली जानी है।

Advertisment
Advertisment

इस सीरीज में जो टीम जीत हासिल करेगी उसके फाइनल में जाने की चांस और भी ज्यादा ही जाएंगी। जिसके चलते भारत का फाइनल में मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड टीम में से किसी एक साथ हो सकता है। पिछला डब्लूटीसी फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेला गया था। जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाई थी।

यहां देखें WTC Points Table:

रांची टेस्ट जीतते ही WTC फाइनल में क्वालीफाई कर जायेगी भारत, फिर इस टीम से होगी खिताबी भिडंत 3

Also Read: विराट कोहली के दुलारे खिलाड़ी की चमकी किस्मत, रांची टेस्ट में बुमराह को करेगा रिप्लेस, तो इस पर्ची खिलाड़ी की होगी छुट्टी