दक्षिण अफ्रीका के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने अब क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है और वो अब बतौर क्रिकेट एक्सपर्ट्स नजर आते रहते हैं। एबी डिविलियर्स को उनके अतरंगी शॉट सलेक्शन की वजह से पूरी दुनिया में पसंद किया जाता है और इसके साथ ही कई युवा खिलाड़ी भी उन्हें अपना आइडल मानते हैं।
एक ऐसा ही भारतीय खिलाड़ी था जिसकी एक समय में एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) के साथ तुलना की जाती थी और उसने अपने पीक में बेहतरीन खेल भी दिखाया था। मगर अब यह खिलाड़ी लगातार एक्सपोज हो रहा है और इसी वजह से इस खिलाड़ी को अब लगातार ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है
भारत का AB de Villiers कहा जाता था यह खिलाड़ी
एक दौर आया था जब भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की तुलना एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) के साथ की जाने लगी थी और कहा जा रहा था कि, यह खिलाड़ी वक़्त आने पर सूर्यकुमार यादव से भी बेहतरीन खेल दिखाएगा। सूर्यकुमार यादव भी विकेट के पीछे अतरंगी शॉट्स खेलने के लिए जाने जाते हैं और ये किसी भी गेंदबाजी लाइन अप को महज कुछ ही ओवरों में तबाह करने की सहूलियत रखते हैं। लेकिन अब सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन बहुत ही खराब है और इसी वजह से उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।
लचर प्रदर्शन कर रहे हैं सूर्यकुमार यादव
टीम इंडिया (Team India) के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इन दिनों मुंबई इंडियंस की तरफ से खेल रहे हैं और मुंबई के लिए खेलते हुए इनका प्रदर्शन बहुत ही लचर रहा है। इस सत्र में कई मर्तबा सूर्यकुमार यादव ने बड़ी ही आसानी के साथ अपना विकेट दे रहे हैं और इसी वजह से टीम को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस सत्र में खेलते हुए सूर्यकुमार यादव ने 10 मैचों की 10 पारियों में 38.33 की औसत और 169.95 की स्ट्राइक रेट से 345 रन बनाए हैं। इस दौरान इनके बल्ले से एक शतकीय और 3 अर्धशतकीय पारियाँ निकली हैं।
T20 World Cup के स्क्वाड का हिस्सा हैं सूर्यकुमार यादव
बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने T20 World Cup के लिए जिस टीम का ऐलान किया है उस टीम में सूर्यकुमार यादव को भी बतौर स्पेशलिस्ट बल्लेबाज मौका दिया गया है। अगर सूर्यकुमार यादव इस टूर्नामेंट के पहले फॉर्म में नहीं आते हैं तो फिर ये भारतीय टीम के लिए मुसीबत का सबब बन सकते हैं। सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम के लिए तीसरी मर्तबा T20 World Cup में भाग लेने जा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें – जिनकी टी20 वर्ल्ड कप में जगह नहीं बनती, उन्हें ही BCCI ने बना दिया कप्तान-उपकप्तान, खुद के पैर पर ही मारी कुल्हाड़ी