Posted inक्रिकेट (Cricket)

पिछली 15 पारियों से फ्लॉप चल रहा ये भारतीय बल्लेबाज, लेकिन कप्तान सूर्या का बेस्ट फ्रेंड होने के चलते मिल रही जगह

Suryakumar Yadav

Suryakumar Yadav captaincy selection debate : भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले गए चौथे टी20 मैच में न्यूज़ीलैंड ने भारत को 50 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए न्यूज़ीलैंड ने 7 विकेट पर 215 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 165 रन ही बना सकी।

इस मैच के बाद टीम इंडिया के चयन पर सवाल उठ रहे हैं। भारतीय टीम का एक बल्लेबाज़ पिछली 15 पारियों से फ्लॉप चल रहा है, फिर भी उसे लगातार मौके दिए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि वह खिलाड़ी कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का करीबी दोस्त है, जिस वजह से उसे टीम में बनाए रखा गया है।अब सवाल यह है कि आखिर वह खिलाड़ी कौन है? आइये जानते हैं।

पिछली 15 पारियों से फ्लॉप चल रहा ये भारतीय बल्लेबाज

पिछली 15 पारियों से लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे भारतीय बल्लेबाज़ कोई और नहीं बल्कि विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन हैं। संजू सैमसन से टीम को बड़ी पारियों की उम्मीद रहती है, लेकिन हाल के मुकाबलों में उनका बल्ला पूरी तरह खामोश रहा है।

इसके बावजूद उन्हें टीम में लगातार मौके दिए जा रहे हैं, जिसको लेकर अब फैंस के साथ-साथ कई क्रिकेट जानकार भी सवाल उठाने लगे हैं। खासकर बड़े मैचों में फ्लॉप प्रदर्शन के कारण टीम इंडिया की बल्लेबाज़ी पर दबाव साफ़ नज़र आ रहा है।

पिछली 15 पारियों में संजू सैमसन का प्रदर्शन

पिछली 15 टी20 पारियों में संजू सैमसन का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। पिछली 15 पारियों में उन्होंने कुल 262 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत करीब 17.4 का रहा, जो एक शीर्ष क्रम के बल्लेबाज़ के हिसाब से काफी कम माना जा रहा है।

इन 15 पारियों में उनके बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतक निकला, जबकि बाकी पारियों में वह बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। स्ट्राइक रेट की बात करें तो यह भी करीब 130–135 के आसपास रहा, जो टी20 क्रिकेट में खास प्रभावशाली नहीं माना जाता। इन्हीं आंकड़ों की वजह से अब उनके लगातार चयन को लेकर सवाल तेज़ होते जा रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Cricket Addictor (@cricaddictor)

पाँचवें टी20 में खुद को आख़िरी बार साबित करने का मौका

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच चल रही टी20 सीरीज़ का पाँचवां और आख़िरी मुकाबला 31 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। यह मैच संजू सैमसन के लिए बेहद अहम माना जा रहा है।

लगातार खराब प्रदर्शन के बाद अब यह मुकाबला संजू सैमसन के लिए खुद को साबित करने का आख़िरी मौका होगा। खासकर टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले वह अपनी पुरानी खोई हुई फॉर्म को वापस हासिल करना चाहेंगे और एक बड़ी पारी खेलकर टीम मैनेजमेंट का भरोसा जीतने की कोशिश करेंगे।

ये भी पढ़े : गौतम गंभीर की इस गलती के चलते भारत ने झेली हार, शिवम दुबे की मेहनत भी गई बेकार, न्यूजीलैंड के हाथ लगी 50 रनों से जीत

FAQS

टीम इंडिया के कप्तान कौन हैं?

सूर्यकुमार यादव

आख़िरी टी20 कहाँ खेला जाएगा?

तिरुवनंतपुरम

 

Vasu Jain

खेल सिर्फ मनोरंजन नहीं, एक कहानी है। मैं एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हूँ, जो 2007 से क्रिकेट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!