वर्ल्ड कप (World Cup) : टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और चीफ़ सेलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) की अगुवाई में हाल ही में वर्ल्ड कप (World Cup) स्क्वाड का ऐलान किया गया है. वर्ल्ड कप के स्क्वाड में जिन खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया गया वो काफी निराश है. जिसके चलते कुछ खिलाड़ियों के फैन्स सोशल मीडिया पर टीम के सेलेक्शन पर काफी सवाल पूछ रहे है वही इसी बीच 21 वर्षीय भारतीय बल्लेबाज़ ने विदेश में जाकर क्रिकेट खेलने का फैसला किया है.
साई सुदर्शन ने किया काउंटी क्रिकेट खेलना का फैसला
21 वर्षीय युवा भारतीय बल्लेबाज़ साई सुदर्शन (Sai Sudarshan) ने हाल ही में सरे के लिए काउंटी क्रिकेट खेलने का फैसला किया है. साई सुदर्शन ने हाल ही में खत्म हुए इमर्जिंग एशिया कप खेलने के बाद इंग्लैंड में जाकर काउंटी क्रिकेट खेलने का निर्णय लिया है. साई सुदर्शन ने हाल ही में सरे से सितम्बर के महीने में होने वाले काउंटी मैच खेलने का करार किया है. उन्होंने हाल ही में सरे के लिए अपना पहला काउंटी मुक़ाबला खेला है.
टीम इंडिया में मिल सकता है खेलने का मौका
सितम्बर के अंतिम दिनों में होने वाले 19 वे एशियाई गेम्स के लिए चुनी गई टीम इंडिया में साई सुदर्शन को स्टैंड बाई प्लेयर के तौर पर शामिल किया गया है. यह पहला मौका है जब साई सुदर्शन को टीम इंडिया के स्क्वाड में चुना गया है. साई सुदर्शन का हालिया फॉर्म काफी जबरदस्त है हाल ही में हुए इमर्जिंग एशिया कप में भी उन्होंने टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करते हुए 4 पारियो में 1 शतक और 1 अर्धशतकीय पारी खेली है.
आईपीएल में गुजरात टाइटन्स के लिए खेलते है साई सुदर्शन
साई सुदर्शन ने आईपीएल में अपने करियर की शुरआत साल 2022 में की थी. साई सुदर्शन ने गुजरात के लिए अब तक 13 मुक़ाबले खेले है. आईपीएल करियर में सुदर्शन ने 46.1 की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 507 रन बनाए है. सुदर्शन ने इस साल के आईपीएल फाइनल में महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के विरुद्ध 96 रनों की आतिशी पारी खेली थी.