Posted inक्रिकेट (Cricket)

31 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज को मिली जान से मारने की धमकी, इस छोटी सी बात की मिल रही सजा

31 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज को मिली जान से मारने की धमकी, इस छोटी सी बात की मिल रही सजा 1

Indian Batsmen: टीम इंडिया में कई ऐसे खिलाड़ी हुए हैं जिन्होंने देश के खलते हुए रनों का अंबार खड़ा किया है। इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली समेत कई नाम शामिल हैं। लेकिन एक और ऐसा क्रिकेटर है जिसने अपने पूरे क्रिकेट करियर में 31 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं और अब उस भारतीय बल्लेबाज (Indian Batsmen) को जान के मारने की धमकी दी जा रही है। चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

गौतम गंभीर को मिली जान से मारने की धमकी

31 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज को मिली जान से मारने की धमकी, इस छोटी सी बात की मिल रही सजा 2

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर को मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम शहर में हुए घातक आतंकी हमले के बाद ‘आईएसआईएस कश्मीर’ से जान से मारने की धमकी मिली है। समाचार एजेंसी एएनआई ने गौतम गंभीर के कार्यालय के हवाले से बताया कि पूर्व भाजपा सांसद ने पुलिस से संपर्क किया और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, गंभीर को यह धमकी ई-मेल के ज़रिए मिली, जिसमें तीन भयावह शब्द ‘आई किल यू’ लिखे थे।

कार्यालय ने कहा, “पूर्व भाजपा सांसद और भारतीय क्रिकेट टीम के वर्तमान मुख्य कोच गौतम गंभीर को ‘आईएसआईएस कश्मीर’ से जान से मारने की धमकी मिली है। बुधवार को उन्होंने दिल्ली पुलिस से संपर्क किया और एफआईआर के लिए औपचारिक शिकायत दर्ज कराई तथा अपने परिवार की सुरक्षा के लिए उपाय करने की मांग की।”

यह भी पढ़े: RCB vs RR Live Score: चिन्नास्वामी में पहली बार जीत दर्ज करने के लिए उतरेगी RCB, दोनों टीमों की प्लेइंग 11 का ऐलान

मेल के जरिए मिली धमकी

मंगलवार को गंभीर को दो धमकी भरे ईमेल मिले, एक दोपहर में और दूसरा शाम को, दोनों में एक ही संदेश था। इस तरह की धमकियों का यह पहला मामला नहीं था, नवंबर 2021 में सांसद रहते हुए भी गंभीर को इसी तरह का ईमेल मिला था। गंभीर हाल ही में अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने फ्रांस गए थे, लेकिन इस महीने की शुरुआत में वे वापस देश लौट आए। मार्च में भारत की चैंपियंस ट्रॉफी जीत के बाद से वे सुर्खियों से दूर हैं। वर्तमान में क्रिकेटर इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में खेल रहे हैं, इसलिए मुख्य कोचों को टूर्नामेंट के दौरान आराम मिलता है। गंभीर को पिछले साल जुलाई में टीम इंडिया का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था, उन्होंने विश्व कप विजेता राहुल द्रविड़ की जगह ली थी।

गंभीर उन कई भारतीय खेल हस्तियों में से एक हैं जिन्होंने पहलगाम आतंकी हमलों के खिलाफ आवाज उठाई। उन्होंने एक्स पर लिखा है, “मृतकों के परिवारों के लिए प्रार्थना कर रहा हूं। इसके लिए जिम्मेदार लोगों को इसकी कीमत चुकानी होगी। भारत हमला करेगा।”

गंभीर बतौर भारतीय कोच

बता दें कि गौतम गंभीर मौजूदा वक्त में टीम इंडिया के मुख्य कोच हैं। श्रीलंका में वनडे और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर टेस्ट सीरीज 0-3 से हारने के बाद उनके कार्यकाल की शुरुआत खराब रही, गंभीर की आलोचना तब हुई जब भारत ऑस्ट्रेलिया से 1-3 से हार गया और उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी छोड़नी पड़ी, जो आठ साल तक उसके कब्जे में रही। जिस तरह से ड्रेसिंग रूम की चैट मीडिया में लीक हुई, उससे मामला और बिगड़ गया, जिससे हंगामा मच गया और भारतीय क्रिकेट टीम की ईमानदारी पर सवाल उठने लगे।

ये भी पढ़ें: CSK vs SRH, DREAM 11 TEAM HINDI: आपकी सोई हुई किस्मत को चमका सकते हैं ये 11 क्रिकेटर, बैठे-बैठे आपको बना सकते करोड़पति

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!