Virat Kohli

Virat Kohli: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी कमाल का रहा है। हालांकि कुछ खिलाड़ियों के खराब फॉर्म ने टीम मैनेजमेंट की सिरदर्दी बढ़ा दी है। इसमें टीम के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) भी शामिल हैं। दाएं हाथ का बल्लेबाज इस टूर्नामेंट में अब तक बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं।

इसी बीच टीम इंडिया के खेमे से एक बड़ी खबर आ रही है। इसके अनुसार टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की कोहली के साथ कहासुनी हो गई। बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने भी मीडिया के सामने विराट के खिलाफ नाराजगी जताई है। अब नौबत ये आ गई है कि 35 वर्षीय खिलाड़ी को टीम से ड्रॉप किए जाने की चर्चाएं होने लगी हैं। आइए विस्तार से पूरा वाकया जान लेते हैं।

Advertisment
Advertisment

Virat Kohli होंगे विश्व कप टीम से ड्रॉप

Virat Kohli

खराब प्रदर्शन के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) पर गाज गिरने वाली है। दरअसल बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले उन्हें अंतिम-11 से ड्रॉप किया जा सकता है। सूत्रों के हवाले से आई खबर के मुताबिक टीम मैनेजमेंट अपने सबसे सीनियर खिलाड़ी के खराब फॉर्म को लेकर काफी परेशान है।

साथ ही टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और विराट कोहली के बीच थोड़ी गहमागहमी भी हुई। इसके अतिरिक्त टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ (Vikram Rathour) ने कोहली के खराब प्रदर्शन पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। मीडिया के सामने अपनी बात कहते हुए वह काफी नाराज दिखे। उन्होंने कहा,

“मैं बहुत नाखुश हूं। मुझे काफी अच्छा लगता, अगर वह रन बनाता और अच्छा परफॉर्म करता। ये अच्छी बात है कि कभी कभार टीम को चुनौती मिलती है। जिन्हें अधिक बैटिंग नहीं मिलती, इसी बहाने वह कुछ रन बना पाते हैं।”

Advertisment
Advertisment

ये खिलाड़ी कर सकता है रिप्लेस

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) में विराट कोहली का बल्ला पूरी तरह खामोश रहा है। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अब तक खेले गए 4 मुकाबलों में केवल 29 रन ही बनाए हैं। आयरलैंड के खिलाफ 1, पाकिस्तान के खिलाफ 4, अमेरिका के खिलाफ शून्य और अफगानिस्तान के खिलाफ 24 उनका स्कोर रहा है। कोहली (Virat Kohli) को अगर बेंच पर बिठाया जाता है, तो उनके स्थान पर यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) की प्लेइंग इलेवन में एंट्री हो सकती है।

एंटीगुआ में पहुंची भारतीय टीम

टीम इंडिया (Team India) सुपर-8 में अपना दूसरा मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलने उतरेगी। 22 जून को एंटीगुआ में इसका आयोजन किया जाएगा। भारतीय खेमा इस बड़े मुकाबले के लिए पहुंच चुका है। बीसीसीआई (BCCI) ने अपने अधिकारिक एक्स अकाउंट के जरिए ये जानकारी दी।

यहां देखें वीडियो:

 

यह भी पढ़ें: कंगारुओं के खिलाफ करो या मरो मुकाबले में भारत की प्लेइंग XI घोषित, संजू-चहल की सरप्राइज एंट्री, ये 2 खिलाड़ियों की छुट्टी