Indian Cricketers Car Collections: भारतीय खिलाड़ियों का विश्व क्रिकेट में एक अलग ही जलवा है। Virat Kohli,Ms Dhoni,Shubman Gill जैसे खिलाड़ियों का एक अलग ही रुतबा वर्ल्ड क्रिकेट में है। अपने खेल के अलावा इन खिलाड़ियों का महंगी कारों का भी शौक है। Dhoni को तो हम उनकी Car Collections के लिए तो जानते ही हैं।
लेकिन क्या आप जानते हैं Virat Kohli,Rohit Sharma से लेकर Shubman Gill खिलाड़ियों के पास कौन-कौन सी कारों का कलेक्शन है और उनके पास जो सबसे महंगी कार है वह कौन सी है? तो आप यह जानने के लिए आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको इन सभी खिलाड़ियों के पास कौन सी लग्जरी कारें हैं और कितनी कारों का कलेक्शन है सब कुछ बताने जा रहे हैं।
Rohit Sharma के पास मौजूद है यह कारें
Indian Team के मौजूदा वनडे फॉर्मेट के कप्तान Rohit Sharma लग्जरी कारों के काफी शौकीन है और यह बात हम सब जानते हैं। हाल ही में Rohit Sharma ने लैम्बोर्गिनी उरुस Lamborghini Urus) को अपने कार कलेक्शन से जोड़ा है। और जब Rohit Sharma ने यह गाड़ी खरीदी तो यह चर्चा का विषय बन गई। यह गाड़ी लाल रंग की है, जो दिखने में काफी अच्छी लग रही है।
दरअसल Rohit Sharma की लैंबॉर्गिनी (Lemborgini) की जो खास बात है वह यह है इस गाड़ी की नंबर प्लेट का नंबर ‘3015’ है. दरअसल यह संख्या रोहित के दोनों बच्चों के जन्मदिवस को मिलाकर बनाई गई है।
आपको बता दें कि लैम्बोर्गिनी उरुस गाड़ी का एक्स शोरूम प्राइस 4.57 करोड़ रुपये है. इसके अलावा भी Rohit के कार कलेक्शन में कई लक्जरी गाड़ियां मौजूद हैं। इससे पहले भी Rohit Sharma के पास नीले रंग की लैंबॉर्गिनी कार कलेक्शन में मौजूद है।
यह भी पढ़ें :6,6,6,6,6,6…. संजू सैमसन के भाई ने लगाई चौके-छक्कों की झड़ी, तूफानी फिफ्टी से मचाया कोहराम
Team India के वनडे के कप्तान Rohit Sharma के कार कलेक्शन में मर्सेडीज बेंज एस क्लास मौजूद है, जिसकी कीमत 1.79 करोड़ रुपये से शुरू होती है. उनके पास मर्सेडीज की ही GLS 400D भी है, जिसका एक्स-शोरूम प्राइज़ 1.29 करोड़ रुपये है। इसके अलावा Rohit Sharma के BMW M5 भी है, जिसका बेस मॉडल 1.99 करोड़ रुपये का आता है. इसके अलावा उनके पास लगभग 3 करोड़ रुपये की कीमत वाली रेंज रोवर HSE LWB भी है। और खास तौर पर Rohit अपनी लग्जरी कारों के लिए भी जाने जाते हैं।
लैम्बोआर्गिनी उरुस, मर्सेडीज बेंज एस क्लास, मर्सेडीज GLS 400D, BMW M5, टोयोटा फॉर्च्यूनर, BMW X3, रेंज रोवर HSE LWB…इतनी कारों का कलेक्शन Rohit Sharma के पास है।
Ms Dhoni के पास हैं ये कारें
Indian Team को अपनी कप्तानी में तीन आईसीसी ट्रॉफी जिताने वाले कप्तान Mahendra Singh Dhoni लग्जरी कारों के काफी शौकीन है। Dhoni के पास Ferrari, Hummer, Audi, Land Rover, Jeep, Nissan, GMC समेत दुनियाभर की प्रमुख कंपनियों की महंगी कारें उनके कलेक्शन में मौजूद है।
Ms Dhoni के पास लग्जरी कारों का काफिला है, जिसमें Hummer H2 एसयूवी शामिल है। धोनी ने हमर एच2 साल 2009 में खरीदी थी और उस समय उसकी कीमत 75 लाख रुपये थी।
Hummer H2,Ferrari 599 GTO,Jeep Grand Cherokee Trackhawk,Nissan Jonga,GMC Sierra,Porsche, 911, Pontiac Firebird Trans Am, Rolls Royce Silver Wraith II Land Rover, Freelander 2, Mitsubishi Pajero SFX और Audi Q7 इतनी कारों का कलेक्शन Dhoni के पास है।
Virat Kohli के पास मौजूद हैं ये कार
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और इस जनरेशन के सबसे बड़े खिलाड़ियों में से एक Virat Kohli दो फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर चुके हैं। और इस वक्त काफी दिनों से क्रिकेट से दूर है। लेकिन अगर हम उनके कार कलेक्शन की बात की जाए तो यह बात किसी से छुपी हुई नहीं है कि Kohli अपनी जवानी के दिनों में महंगी कारों के काफी ज्यादा शौकीन थे और विराट कोहली ने जो अपनी पहली कर खरीदी थी वह टाटा सफारी थी।
तो चलिए इस आर्टिकल में आपको Virat Kohli के पास भी जितनी भी कार हैं उन सभी कारों के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं।
भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज Virat Kohli के पास ऑडी की कई कारें मौजूद हैं. ऑडी कार की लिस्ट में R8 V10 Plus, R8LMX, A8L, Q8, Q7, RS5 और 5s मौजूद हैं। इसके अलावा Kohli के पास Bentley प्रीमियम SUV भी मौजूद है। Virat Kohli के पास Range Rover की कार भी मौजूद है. अक्सर Kohli को Range Rover में स्पॉट किया जाता है. बाकी उनकी कलेक्शन में Toyota Fortuner,Porsche भी मौजूद है।
Shubman Gill के पास मौजूद हैं ये कार
भारत की टेस्ट फॉर्मेट की टीम के कप्तान Shubman Gill इस वक्त भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े खिलाड़ियों में से एक है। Shubman Gill को हाल ही में भारत की टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया है। Shubman Gill को एक यंग डैशिंग पर्सनालिटी वाला खिलाड़ी बताया जाता है और वह महंगी कारों के भी शौकीन है। तो चलिए Shubman की भी लग्जरी कारों के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं।
Team India के नए टेस्ट कप्तान Shubman Gill एक हाई-एंड रेंज रोवर वेलार के मालिक हैं, जो एक फैशनेबल और सक्षम एसयूवी है जो अपने अत्याधुनिक फीचर्स और तकनीक के लिए जानी जाती है। भारत में इस कार की शुरुआती कीमत 79.87 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
इसके अलावा Shubman Gill के पास मर्सिडीज-बेंज E350,महिंद्रा थार,टोयटा फॉर्च्यूनर गाड़ी मौजूद है। आने वाले समय में Shubman गिल और भी नई कार अपने कलेक्शन में जोड़ सकते हैं।
Hardik Pandya के पास मौजूद हैं ये कार
क्रिकेट के मैदान पर गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने वाले Hardik Pandya मैदान के बाहर काफी शौकीन व्यक्ति हैं। Hardik Pandya को महंगी कारों का, महंगे परफ्यूम्स का शौक है। भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर Hardik Pandya ने अपने गैराज में बेहतरीन कारों का कलेक्शन बनाने के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए हैं।
Hardik Pandya को कई मौकों पर मुंबई की सड़कों में लग्जरी कारों से घूमते हुए देखा गया है। खास तौर पर Hardik Pandya मर्सिडीज़ कर में घूमते हुए नजर आए हैं और ऐसा लगता है की Hardik Pandya की यह पसंदीदा कार भी है।
टोयोटा इटिओस,जीप कम्पास,ऑडी A6,पोर्श कायेन,मर्सिडीज-एएमजी जी 63 रेंज रोवर वोग,लेम्बोर्गिनी हौराकैन इवो,रोल्स रॉयस..इतनी कारों का कलेक्शन Hardik Pandya के पास है।