Fans Slams Gautam Gambhir: आईपीएल के दम पर टीम इंडिया के हेड कोच बनने वाले गौतम गंभीर के लिए अभी तक कार्यकाल ज्यादा नहीं रहा है। टेस्ट क्रिकेट में गंभीर के अंडर भारत का प्रदर्शन खराब ही रहा है और टीम इंडिया पर एक बार फिर घर पर सीरीज हार का खतरा मंडरा रहा है।
पिछले साल गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कोचिंग में ही न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का 3-0 से सफाया हुआ था और अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से सूपड़ा साफ़ होने की संभावना दिख रही है।
कोलकाता में हार के बाद, गुवाहाटी में भी Gautam Gambhir की प्लानिंग हुई असफल

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कोचिंग में भारत ने अभी तक 3 होम टेस्ट सीरीज खेली हैं, जिसमें से सिर्फ एक ही मजबूत विरोधी न्यूजीलैंड रही और उसके ही खिलाफ भारत को शिकस्त झेलनी पड़ी। अब चौथी घरेलू टेस्ट सीरीज में उसका सामना दक्षिण अफ्रीका से हो रहा है, जिसने पहले टेस्ट में जबरदस्त जीत हासिल की और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
उम्मीद थी कि हार से सबक लेकर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) कुछ मजबूत प्लानिंग करेंगे और दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया को जीत दिलाने में मदद करेंगे ताकि सीरीज हार से बचा जा सके लेकिन गुवाहाटी में भारतीय टीम बैकफुट नजर आ रही है। लगभग तीन दिन के खेल में दक्षिण अफ्रीका का दबदबा देखने को मिला है और दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी के स्कोर 489 के जवाब में भारतीय टीम 200 के अंदर ही 7 विकेट गंवा चुकी है और उस पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा है।
अगर टीम इंडिया ने कुछ चमत्कारी प्रदर्शन नहीं दिखाया तो पूरी संभावना है कि यह मैच भी उसके हाथ से निकल सकता है। इसी वजह से फैंस गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) से काफी नाराज नजर आ रहे हैं और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर उन्हें हटाने की मांग भी कर रहे हैं।
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को लेकर X पर फूटा भारतीय फैंस का गुस्सा
Sack Gautam Gambhir for filling IPL merchants like Sai Sudharshan & Dhruv Jurel in this team. They deserve every loss for ignoring the hardwork of Ranji Players.
— 𝐻𝟣𝟩 (@rishabhhive) November 24, 2025
(साई सुदर्शन और ध्रुव जुरेल जैसे आईपीएल मर्चेंट को इस टीम में भरने के लिए गौतम गंभीर को बर्खास्त करो। रणजी खिलाड़ियों की मेहनत को नजरअंदाज करने के लिए वे हर हार के हकदार हैं।)
Havent tweeted for ages!!
But this is beyond stupid.
SACK GAMBHIR@BCCI
— Sairaj Vichare🇮🇳 (@saikalogic) November 24, 2025
(काफी समय से ट्वीट नहीं किया लेकिन ये बकवास है। गौतम गंभीर को हटाओ)
Remove coach Gautam Gambhir and see how this team starts winning home tests again. Gambhir is the real culprit. Sack him @BCCI between the test match if you have any shame left.
— Kusha Sharma (@Kushacritic) November 23, 2025
(कोच गौतम गंभीर को हटाओ और देखो कि कैसे यह टीम फिर से घरेलू टेस्ट जीतना शुरू कर देती है। गंभीर असली दोषी हैं। अगर ज़रा भी शर्म बची है तो बीसीसीआई उन्हें टेस्ट मैच के बीच में ही बर्खास्त कर दो।)
गौतम गंभीर टेस्ट कोच के रूप में कर रहे हैं निराश
टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की पहली टेस्ट सीरीज पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ रही, जिसमें भारत ने 2-0 से जीत दर्ज की। इसके बाद, न्यूजीलैंड के सामने टीम इंडिया चारों खाने चित हो गई और उसे 3-0 से हार का सामना करना पड़ा। फिर भारत ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया और वहां भी उसे 3-1 से हार झेलनी पड़ी और उसका डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलने का सपना भी टूट गया।
इस साल भारत ने इंग्लैंड का दौरा किया और वहां 2-2 से सीरीज बराबरी पर रही। वहीं हाल ही में वेस्टइंडीज की मेजबानी की और उसे दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराया लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 1-0 से पीछे है। इस तरह गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के कार्यकाल में भारत ने टेस्ट क्रिकेट में अभी तक ज्यादातर कमजोर टीमों के खिलाफ ही डोमिनेट किया है लेकिन मजबूत विरोधियों के सामने उसे संघर्ष करना पड़ा है।