वर्ल्ड कप (World Cup) : टीम इंडिया ने हाल ही में कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में अपना आठवां एशिया कप खिताब को जीता है। वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने में अब 15 दिनों का समय बाकि है ऐसे में इस समय सभी टीमें वर्ल्ड कप के लिए अपनी तैयारी को पुख्ता करते हुए नजर आ रही है। इसी बीच टीम इंडिया के क्रिकेट फैंस को वर्ल्ड कप से पहले काफी बड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया (Team India) के स्टार खिलाड़ी को वर्ल्ड कप शुरू होने से ठीक पहले बार-बार कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ रहे है।
मोहम्मद शमी को लगाने पड़ रहे है कोर्ट के चक्कर
टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी को हाल ही में कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ रहे है. 17 सितम्बर को एशिया कप का फाइनल खेलकर मोहम्मद शमी को अलीपुर कोर्ट में जाना पड़ा था. मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) को अलीपुर कोर्ट ने एशिया कप शुरू होने से पहले ही 1 महीने के अंदर कोर्ट में पेश होने का नोटिस भेजा था.
घरेलू हिंसा के मामले में मोहम्मद शमी को जाना पड़ा कोर्ट
साल 2018 में मोहम्मद शमी की पत्नी नूर जहाँ ने उनपर घरेलू हिंसा करने का आरोप लगाया था. शमी की पत्नी ने न सिर्फ उनपर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था बल्कि शमी के छोटे भाई और शमी की माँ पर भी मार-पीट करने का आरोप लगाया था. इसी केस के कारण मोहम्मद शमी को समय-समय पर कोर्ट में जाना होता है. साल 2018 में हुए साउथ अफ्रीका सीरीज से लौटने के बाद मोहम्मद शमी की पत्नी ने उनपर घरेलु हिंसा का आरोप लगाया था. इसी केस के चलते 19 सितम्बर को मोहम्मद शमी को अलीपुर कोर्ट में पेश होना था जिसके बाद कोर्ट ने शमी को जमानत दे दी.
वर्ल्ड कप की टीम में शामिल है मोहम्मद शमी का नाम
मोहम्मद शमी को वर्ल्ड कप 2023 की टीम में तीसरे तेज गेंदबाज़ के तौर पर शामिल किया है. हाल ही में समाप्त हुए एशिया कप में शमी को टीम इंडिया की तरफ से दो मुक़ाबले खेलने का मौका मिला. शमी वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के लिए एक्स-फैक्टर साबित हो सकते है. शमी ने अब तक वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए अब तक 92 मुक़ाबले खेले है जिसमें उन्होंने 165 विकेट हासिल किए है.