indian fans troll babar azam after getting catch out by pat cummins aus vs pak world cup 2023

बाबर आजम (Babar Azam): ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान (AUS vs PAK) के बीच वर्ल्ड कप का 18वां मुकाबला बेंगलुरु के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 367 रन बनाए। जिसके जवाब में पाकिस्तान टीम की शुरुआत शानदार रही और दोनों सलामी बल्लेबाजों ने शानदार अर्धशतक जड़ा।

लेकिन टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए और मात्र 18 रन बनाकर पेवेलियन लौट। बाबर आजम के जल्दी आउट होने के बाद इसके अब सोशल मीडिया पर एक बार फिर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

बाबर आजम हुए ट्रोल!

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के सामने एक विशाल लक्ष्य रखा और 368 रन के जवाब में पाकिस्तान की शुरुआत शानदार रही। टीम ने दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 134 रन जोड़े। इसके बाद अब पाक टीम के कप्तान बाबर आजम के ऊपर जिम्मेदारी थी कि वह अपने बल्ले से शानदार पारी खेली और टीम को जीत दिलाए।

लेकिन अब तक इस वर्ल्ड कप फ्लॉप साबित हुए बाबर आजम एक बार फिर खराब शॉट खेलकर आउट हुए। बाबर आजम ऑस्ट्रेलिया खिलाफ मात्र 18 रनों की पारी खेली। इसके बाद पाकिस्तान की जीत की उम्मीद पर बड़ा झटका लगा है। बाबर आजम को सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस जमकर ट्रोल कर रहे हैं। बाबर आजम को आउट करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने शानदार कैच पकड़ा।

यहां देखें रिएक्शन:

Also Read: ‘लॉर्ड शार्दुल’ से लाख गुना अच्छा ऑलराउंडर था ये खिलाड़ी, लेकिन रोहित-द्रविड़ की राजनीति ने बर्बाद किया करियर