IPL

IPL: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में पैसा कमाने के उद्देश्य से टेस्ट क्रिकेट स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों का खेलना सामान्य बात है। इसमें दुनियाभर के कई सारे क्रिकेटर्स शामिल हैं। कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जो टीम अपनी राष्ट्रीय टीम से बाहर चल रहे हैं, लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खूब पैसा बना रहे हैं। ऐसा ही एक भारतीय खिलाड़ी है, जो टेस्ट क्रिकेट स्पेशलिस्ट के रूप में जाना जाता है, लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में लगातार खराब प्रदर्शन के बावजूद खेलता नजर आ रहा है और अपनी नाक कटा रहा है।

IPL खेलकर नाक कटा रहे रहाणे

Ajinkya Rahane
Ajinkya Rahane

कई सारे क्रिकेटर्स ऐसे हैं, जो क्रिकेट के सबसे लंबे और कठिन प्रारूप पांच दिवसीय टेस्ट क्रिकेट के विशेषज्ञ हैं। इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन, इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन और भारतीय क्रिकेट टीम के चेतेश्वर पुजारा और अंजिक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) शामिल हैं। चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara ) एक ओर जहां इस समय इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं, वहीं, रहाणे आईपीएल (IPL) में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की ओर से खेल रहे हैं। रहाणे (Ajinkya Rahane) पिछले साल आईपीएल (IPL) में जहां शानदार खेल दिखाया था, इस सीजन में वें फॉर्म से जूझते रहे हैं। ऐसे में इस टेस्ट क्रिकेट विशेषज्ञ के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं और इंडियन प्रीमियर लीग में धीमी पारियां खेल अपने फैंस को निराश कर रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

इस वजह से IPL खेलते हैं रहाणे

टेस्ट क्रिकेट में अपनी विशेषज्ञता के लिए जाने जाने वाले अजिंक्य रहाणे  (Ajinkya Rahane) विभिन्न कारणों से आईपीएल (IPL) में खेलते हैं। पहली वजह तो यह होगी कि वें लगातार क्रिकेट खेलते रहना चाहते हैं, जिससे उन्हें अपनी कमियों और कौशल में सुधार करने का मौका मिल सके। इसके अतिरिक्त, इस समय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर अंजिक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के कांट्रैक्ट लिस्ट से भी बाहर हैं। ऐसे में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) उनके आर्थिक जरुरतों को पूरा करने के लिए एक बेहतर प्लेटफॉर्म है। इसके साथ ही आईपीएल (IPL) में बड़ी संख्या में दर्शकों के सामने आने का अवसर मिलता है।

IPL 2024 में रहाणे का प्रदर्शन

अंजिक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2024 के सीजन में कुल 11 मैच खेले हैं। इन 11 मैचों में रहाणे (Ajinkya Rahane) ने 20.80 की औसत और 123 की स्ट्राइक रेट से 208 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला है और इस सीजन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 45 रन है।

यह भी पढ़ें: फैंस को रुलाने वाली खबर आई सामने, इस दिन आखिरी बार CSK की जर्सी पहनेंगे धोनी, हो गया संन्यास का ऐलान