Brian Lara
Brian Lara

क्रिकेट इतिहास के सबसे विध्वंसक बल्लेबाजों में से एक ब्रायन लारा (Brian Lara) ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से भले ही संन्यास का ऐलान कर दिया है लेकिन उनके नाम की चर्चा आज भी हर एक दूसरे क्रिकेट प्रेमी के जहन में होती है। ब्रायन लारा ने अपने क्रिकेट करियर में बहुत रिकॉर्ड बनाए हैं और उनके द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड आज भी कायम हैं। कोई भी बल्लेबाज ब्रायन लारा (Brian Lara) के द्वारा क्रिकेट इतिहास में स्थापित किए गए कीर्तिमानों को नहीं छू पाया है।

लेकिन घरेलू क्रिकेट में एक खिलाड़ी ने ब्रायन लारा (Brian Lara) के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए अपने नाम कई मानक स्थापित किए हैं और आज इस खिलाड़ी की चर्चा सब जगह हो रही है। क्रिकेट के कई एक्सपर्ट्स ने इस युवा खिलाड़ी की तारीफ की है और इसके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं। इस समय यह खिलाड़ी भारतीय टीम के साथ अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्डकप में भाग ले रहा है।

प्रियांशु मोलिया ने खेली है 556 रनों की पारी

टीम इंडिया (Team India) के उभरते हुए खिलाड़ी प्रियांशु मोलिया (Priyanshu Moliya) इस समय टीम इंडिया के साथ अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्डकप जैसे बड़े टूर्नामेंट में भाग ले रहे हैं और वो इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की बल्लेबाजी यूनिट को मजबूती देने का काम करेंगे। प्रियांशु मोलिया ने साल 2018 में अंडर 13 टूर्नामेंट में खेलते हुए 319 गेदों का सामना करते हुए 98 चौकों और 1 छक्के की मदद से 556 रनों की पारी खेली थी। इस पारी को देखने के बाद सभी एक्सपर्ट्स ने इस खिलाड़ी की तारीफ की थी और कहा जा रहा था कि, आगामी टूर्नामेंट में ये टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करते हुए दिखाई दे सकता है।

Brian Lara ने खेली थी 400 रनों की आतिशी पारी

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक ब्रायन लारा (Brian Lara) मैदान के अंदर अपनी खतरनाक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे और इन्होंने कई मर्तबा अपनी टीम के लिए मैच जिताऊ पारी खेली है। साल 2003-24 में ब्रायन लारा इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में एक ऐसी पारी खेली थी जिसके बारे में कोई सोच नहीं सकता है। ब्रायन लारा (Brian Lara) ने इंग्लैंड के खिलाफ 582 गेदों का सामना करते हुए 43 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 400 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

इसे भी पढ़ें – हूर की परी हैं सानिया मिर्जा की सौतन, ये अश्लील काम कर एक रात का छापती हैं करोड़ों रुपये

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...