Posted inक्रिकेट

भारतीय खिलाड़ी ने IPL के बीच में घरेलू क्रिकेट में रचा इतिहास, 1 ही मैच में 2 शतक ठोक बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

भारतीय खिलाड़ी ने IPL के बीच में घरेलू क्रिकेट में रचा इतिहास, 1 ही मैच में 2 शतक ठोक बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड 1

देशभर में इस वक्त IPL की धूम है। लेकिन कुछ क्रिकेटर्स घरेलू क्रिकेट में धमाल मचा रहे हैं। भारत की महिला खिलाड़ियों ने न केवल राष्ट्रीय स्तर पर, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। उन्होंने विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है और देश को गौरवान्वित किया है। भारत की महिला क्रिकेटर भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी धमाकेदार पारी से सभी को प्रभावित कर रही हैं और देश का नाम गौरवान्वित कर रही हैं। ऐसा ही कुछ तुनश्री सरकार ने भी कर दिखाया है।

तनुश्री सरकार ने रचा इतिहास

भारतीय खिलाड़ी ने IPL के बीच में घरेलू क्रिकेट में रचा इतिहास, 1 ही मैच में 2 शतक ठोक बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड 2

तनुश्री सरकार ने महिला फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने एक ही मैच की दोनों पारियों में शतक लगाए हैं। यह कारनामा उन्होंने महिला मल्टी डे चैलेंजर ट्रॉफी में किया। उन्होंने पहली पारी में 153 रन और दूसरी पारी में नाबाद 102 रन बनाए। तनुश्री के इस रिकॉर्ड ने महिला क्रिकेट में एक नया इतिहास रचा है।

नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

इस मुकाबले में तनुश्री सरकार नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरी थीं। उन्होंने पहली पारी में टीम इंडिया की सीनियर खिलाड़ी शेफाली वर्मा (40) और जेमिमा रोड्रिग्स (71) के साथ साझेदारी करते हुए नाबाद 153 रनों की पारी खेली। वहीं दूसरी पारी में मामूली बढ़त के साथ इंडिया सी की ओर से उतरी तनुश्री ने एक बार फिर नंबर 3 पर बैटिंग करने उतरी। उन्होंने जेमिमा के साथ मिलकर नाबाद 132 रन की साझेदारी की और 184 गेंदों पर नाबाद 102 रन बनाए।

कौन हैं तनुश्री सरकार?

तनुश्री सरकार एक भारतीय महिला क्रिकेटर हैं। उन्होंने हाल ही में महिला फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने महिला मल्टी डे चैलेंजर ट्रॉफी में एक ही मैच की दोनों पारियों में शतक लगाए हैं। तनुश्री का जन्म 1998 में हुआ था। वह पश्चिम बंगाल के नॉर्थ परगना की रहने वाली हैं। 26 साल की तनुश्री ने 2016 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने 7 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं।

ये भी पढ़ें: बहुत बड़ा चूनेबाज निकला ये विदेशी खिलाड़ी, काव्या मारन के बाद गोयनका को दे रहा धोखा, फ्री में खा रहा मलाई

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!