indian-team-announced-for-t20-world-cup-only-8-players-left-out-from-2022-icc-wc

T20 World Cup:  अमेरिका और वेस्टइंडीज में एक जून से खेले जाने वाले टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है। टीम इंडिया की अगुवाई रोहित शर्मा (Rohit Sharma) करेंगे। टीम में कुल पंद्रह खिलाड़ियों का चयन किया गया है, जबकि चार खिलाड़ी बतौर रिजर्व रखे गए हैं। इससे पहले 2022 में खेले गए टी20 विश्व कप टीम में टीम इंडिया के स्क्वाड में कुल 15 खिलाड़ी शामिल थे। इस साल चुने गए कई खिलाड़ी पिछली टीम का भी हिस्सा थे। हालांकि, 2022 की टीम में 8 खिलाड़ी ऐसे थे, जो इस बार टीम का हिस्सा नहीं है।

T20 World Cup 2022 सिर्फ 8 खिलाड़ी बाहर

KL Rahul
KL Rahul

इस बार टी20 विश्व कप (T20 World Cup) जिन खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है, उनमें से कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जो पिछले टी20 विश्व कप का हिस्सा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया में खेले गए आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में भारत की ओर से जिन खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था, उनमें सिर्फ 8 खिलाड़ी टीम से बाहर हुए हैं, जबकि सात खिलाड़ियों की टीम में जगह बरकरार है।

Advertisment
Advertisment

दोहराई गई पुरानी टीम

टीम इंडिया में 2022 विश्व कप (T20 World Cup) में  जिन खिलाड़ियों  को शामिल किया गया था ने उनमें बतौर बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव के शामिल थे। 2022 की टीम में तीन विकेटकीपर बल्लेबाजों को जगह मिली थी, इसमें विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत शामिल थे, जो इस बार भी टीम का हिस्सा हैं। इस बार की तरह टीम में कुल चार हरफनमौला खिलाड़ियों का शामिल किया गया था। इसमें अक्षर पटेल और हार्दिक पंड्या को फिर से जगह मिली है। जबकि पिछले टी20 विश्व कप में कुल 6 गेंदबाजों को जगह मिली थी, जिनमें से जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल को फिर से मौका मिला है।

इन 8 खिलाड़ियों को किया गया बाहर

आरसीबी (RCB) के लिए इस साल शानदार प्रदर्शन करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज और फिनिशर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) शामिल थे। ऑलराउंडर्स के रूप में रविचंद्रन अश्विन और दीपक हुड्डा को इस बार टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में मौका नहीं मिला है। इसके अलावा गेंदबाजों की लिस्ट में भुवनेश्वर कुमार को टीम में जगह नहीं मिली है। इसके अलावा हर्षल पटेल को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। वहीं, मोहम्मद शमी चोट की वजह से टीम से बाहर हैं।

यह भी पढें: 25 मई को पूरी तरह बदल जाएगी भारत की टी20 वर्ल्ड कप टीम, रिंकू-राहुल की वाइल्ड कार्ड एंट्री, इन 2 खिलाड़ियों का कटा पत्ता