T20 World Cup
T20 World Cup

टीम इंडिया (Team India) इस वक़्त T20 World Cup खेलने के लिए अमेरिका पहुँच चुकी है और भारतीय टीम ने 1 जून को बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच भी खेल लिया है। लेकिन इस अभ्यास मैच के दौरान भारतीय खेमा अधूरा था और अब कहा जा रहा है कि, T20 World Cup के ग्रुप स्टेज के मैचों से पहले भारतीय टीम पूरी हो चुकी है।

इस खबर को सुनने के बाद सभी समर्थक बहुत ही खुश नजर आ रहे हैं और समर्थकों का मानना है कि अब भारतीय टीम इस T20 World Cup को अपने नाम कर सकती है भारतीय टीम अब अपने पूरे दल के साथ आयरलैंड के खिलाफ ग्रुप स्टेज के पहले मुकाबले को खेलने के लिए उतरेगी।

Advertisment
Advertisment

T20 World Cup से पहले इकट्ठा हुई भारतीय टीम

आयरलैंड के खिलाफ मैच से पहले भारत की नई वर्ल्ड कप टीम का हुआ ऐलान, इन 15 खिलाड़ियों को मिला सुनहरा मौका 1

BCCI की मैनेजमेंट ने तो बहुत पहले ही T20 World Cup के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया था लेकिन आईपीएल 2024 की वजह से टीम के खिलाड़ी कई किस्तों में अमेरिका पहुंचे हैं।

रोहित शर्मा के साथ अधिकतर खिलाड़ी अमेरिका पहुंच चुके थे तो वही बाद में विराट कोहली, रिंकू सिंह, संजू सैमसन जैसे खिलाड़ी देरी से टीम को ज्वाइन किए हैं। इसी वजह से इनमें से कई खिलाड़ियों ने तो बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए अभ्यास मैच में भी हिस्सा नहीं लिया था।

T20 World Cup के लिए साथ प्रैक्टिस कर रहे हैं सभी खिलाड़ी

इन खिलाड़ियों के आ जाने से भारतीय क्रिकेट टीम पूरी हो चुकी है और सभी खिलाड़ी अब अपने आगामी मैच के लिए अभ्यास करते हुए दिखाई दे रहे हैं। बीसीसीआई और आईसीसी ने भी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से भारतीय टीम के खिलाड़ियों के प्रैक्टिस सेशन के कई फोटोज और वीडियोज को साझा किया है। इन फुटेज को देखने के बाद यही लग रहा है की टीम इंडिया के खिलाड़ी अपनी तैयारी में कोई भी कसर छोड़ने के मूड में नहीं है।

Advertisment
Advertisment

आयरलैंड के खिलाफ पहला मैच खेलेगी टीम इंडिया

टीम इंडिया (Team India) को T20 World Cup में अपने अभियान का पहला मुकाबला 5 जून के दिन न्यूयॉर्क के मैदान में आयरलैंड के खिलाफ खेलना है यह मुकाबला भारतीय टीम के लिए बहुत अधिक महत्वपूर्ण है। क्योंकि इसको जीत कर टीम इंडिया अंक तालिका में अपनी पकड़ को मजबूत करने की कोशिश करेगी।

इसके बाद भारतीय टीम 9 जून के दिन पाकिस्तान के खिलाफ इसी मैदान में मैच खेलते हुए दिखाई देगी। T20 World Cup में भारतीय क्रिकेट टीम के अन्य दो मैच उस और कनाडा के खिलाफ हैं जो क्रमशः 12 और 15 जून के दिन न्यूयॉर्क के इसी मैदान में खेले जाएंगे।

इसे भी पढ़ें – RCB ने फाफ-पाटीदार को किया रिलीज! मैक्सवेल-कोहली सहित ये 3 खिलाड़ी होंगे रिटेन

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...