indian team travel to pakistan for cricket match pakistan-bar-council indian-bar-council

भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच का मुकाबला हमेशा ही रोमांचक होता है। क्रिकेट फैंस को भी इस मुकाबले का हमेशा ही इन्तजार रहता है। हाल ही में एशिया कप में इन दोनों टीमों की भिंड़त हुई थी जहाँ भारत ने सुपर 4 में पाक टीम को 224 रनों से धूल चटाई।

हालांकि, भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं होती है। इसके पीछे की वजह राजनीतिक कारण है। साथ ही भारत ने पाकिस्तान का आखिरी बार दौरा भी 2008 में एशिया कप के दौरान किया था। अब इसी बीच ये खबर सामने आई है कि भारतीय टीम पाकिस्तान दौरे पर जा सकती है। आइये समझते हैं पूरा मामला।

पाकिस्तान जाएगी भारतीय टीम!

दरअसल, भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मैच खेला जा सकता है और इसके लिए भारतीय टीम पाकिस्तान दौरे पर जा सकती है। पाकिस्तान की तरफ से इसका निमंत्रण भी मिला है। हालांकि, आपको बता दें कि ये रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया नहीं है। बल्कि ये वकीलों वाली टीम हैं।

हुआ ये है कि पाकिस्तान बार काउंसिल ने भारत के पुरुष और महिला वकीलों की भारतीय क्रिकेट टीम को एक फ्रेंडली क्रिकेट मैच के लिए अक्टूबर 2023 के दौरान पाकिस्तान का दौरा करने के लिए आमंत्रित किया है। इसकी जानकारी न्यूज एजेंसी एएनआई के द्वारा दी गई है। निमंत्रण में ये कहा गया है कि ये मुकाबले रावलपिंडी और कराची में खेले जाएंगे।

क्या कहा गया पाकिस्तान की तरफ से ?

वहीं, इस मुकाबले को लेकर पाकिस्तान बार काउंसिल की कार्यकारी समिति के अध्यक्ष हसन रज़ा पाशा ने मंगलवार को बताया कि वरिष्ठ अधिवक्ता और ऑल इंडिया बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आदिश सी अग्रवाल को निमंत्रण भेजा गया है। उनका कहना है कि इस मैच से भारत और पाकिस्तान की कानूनी प्रणाली को समझने में मदद मिलेगी। इसमें आगे कहा गया कि इस कदम से दोनों पड़ोसी देशों की बार काउंसिल के बीच हमारे रिश्ते भी मजबूत होंगे। साथ ही कानून के क्षेत्र में सहयोग को भी बढ़ावा देगा।

भारत की तरफ से मिला जवाब

गौरतलब है कि भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच को लेकर भारत की तरफ से सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आदिश अग्रवाल ने जवाब दिया। उन्होंने बताया कि दोनों देशों के वकीलों के बीच सद्भाव और मधुर संबंध बढ़ाने के लिए यह पहल की जा रही है। इससे दोनों देशों के बीच भाईचारे को बढ़ावा मिलेगा भारत और पाकिस्तान के लिए, क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं है, यह एक बेहद भावनात्मक मुद्दा है और यह प्रस्तावित टूर्नामेंट दोनों देशों के क्रिकेट-प्रेमी वकीलों के लिए विशेष यादें वापस लाएगा।

अग्रवाल आगे कहते हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैचों में दोनों देशों के बीच सद्भाव को बढ़ावा देने और द्विपक्षीय संबंधों में सुधार करने की क्षमता है। जब भारत और पाकिस्तान एक-दूसरे के खिलाफ खेलते हैं, तो यह दोनों पक्षों के प्रशंसकों को स्वस्थ प्रतिस्पर्धा में शामिल होने, खेल का आनंद लेने और एक-दूसरे के कौशल और प्रतिभा की सराहना करने का अवसर प्रदान करता है।

उन्होंने ये भी बताया कि इसके लिए ल्द ही विदेश मंत्रालय, गृह मंत्रालय, कानून और न्याय मंत्रालय और खेल मंत्रालय आदि सहित केंद्र सरकार के संबंधित मंत्रालयों से अनुमति के लिए आवेदन किया जाएगा।

ये भी पढें: एशिया कप में तूफानी गेंदबाजी करने वाले कुलदीप यादव पर मेहरबान हुई ICC, तो इस मुस्लिम खिलाड़ी के साथ किया भेदभाव!