'हम तो जीत गए लेकिन अब तुम...', गोल्ड जीतकर घमंड में चूर हुईं महिला टीम, पुरुष टीम को खुलेआम दिया चैलेन्ज 1

महिला टीम: एशियाई गेम्स (Asian Games 2023) में पहली बार टीम इंडिया क्रिकेट खेल रही थी। भारतीय महिला टीम ने एशियाई गेम्स में शानदार प्रदर्शन किया और फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को हराकर गोल्ड मेडल जीतने में कामयाब रही। गोल्ड के लिए सोमवार को भारत और श्रीलंका महिला टीम के बीच खेला गया जिसमें हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की कप्तानी में भारतीय महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और इतिहास रचते हुए गोल्ड मेडल जीता।

फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की तरफ से शानदार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) ने 42 रनों की बेहतरीन पारी खेली। वहीं, एशियाई गेम्स में गोल्ड जीतने के बाद सभी महिला खिलाड़ी काफी खुश दिखी और इस दौरान जेमिमा रोड्रिग्स ने पुरुष टीम के लिए बड़ी बात कही।

जेमिमा रोड्रिग्स ने कही बड़ी बात

'हम तो जीत गए लेकिन अब तुम...', गोल्ड जीतकर घमंड में चूर हुईं महिला टीम, पुरुष टीम को खुलेआम दिया चैलेन्ज 2

भारतीय महिला टीम की 23 साल की बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स ने एशियाई गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने के बाद जब मीडिया से बात की तब उन्होंने कहा कि,

“हमने पुरुष टीम से बात की है और हमने उनसे कहा है कि हम गोल्ड मेडल ला रहे हैं और तुम लोग भी ले आओ। स्वर्ण जीतना विशेष है और स्वर्ण जीतने वाली पहली भारतीय क्रिकेट टीम होने के नाते लोगों को इतिहास में वापस जाना होगा और देखना होगा कि यह वही टीम थी जिसने एशियाई खेलों में क्रिकेट में पहला स्वर्ण पदक जीता था। यह एक अद्भुत एहसास है। यह एक बहुत ही अलग अनुभव है, भारत की इस जर्सी को पहनना एक अलग ही गर्व की बात है। साथ ही हम एक खेल राष्ट्र के रूप में भारत की झोली में एक पदक भी डाल दिया है।”

आसान नहीं तह जीत हासिल करना – जेमिमा रोड्रिग्स

एशियाई गेम्स 2023 में जिस मैदान पर मुकाबले खेले गए उस मैदान पर बल्लेबाजी करना बहुत कठिन था। फाइनल मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद जेमिमा रोड्रिग्स ने कहा कि,

“यह आसान नहीं था क्योंकि श्रीलंका ने हमें अच्छी टक्कर दी। उनके गेंदबाजों ने स्पॉट-ऑन गेंदबाजी की और हमें वास्तव में खुद को बेहतरीन करना पड़ा। लड़कियों पर बहुत गर्व है और जिस तरह से हमने आज खेला वह हमारे चरित्र को प्रदर्शित करता है। मेरे और स्मृति मंधाना के बीच एक महत्वपूर्ण साझेदारी थी क्योंकि श्रीलंकाई गेंदबाज ने मैच में पकड़ बना ली थी और हमें खुशी है कि जिस तरह से हमने खेला और साझेदारी बनाई और साथ ही अन्य लड़कियां भी आईं और योगदान दिया।”

पुरुष टीम भी जीतना चाहेगी गोल्ड मेडल

एशियाई गेम्स में पहली बार पुरुष टीम क्रिकेट खेलते हुए नजर आएगी। एशियाई गेम्स में टीम इंडिया को अपना क्वार्टरफाइनल मुकाबला 3 अक्टूबर को खेलना है। एशियाई गेम्स के लिए टीम इंडिया के पुरुष टीम का ऐलान पहले ही हो चुका है। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की कप्तानी सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ करते हुए नजर आएंगे।

Also Read: वर्ल्ड कप 2023 के पहले मुकाबले में नहीं खेलेंगे केएल राहुल, सामने आई बड़ी वजह