भारत में क्रिकेट को काफी ज्यादा पंसद किया जाता है और इसी वजह से ज्यादातर युवा क्रिकेट के दुनिया में अपना करियर बनाने की जद्दोजिहद कर रहे हैं. भारत में क्रिकेट का बढ़ता क्रेज देखकर महिलाओं ने भी क्रिकेट के दुनिया में करियर बनाने की योजना बना रही है.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड भी भारत में महिला क्रिकेट को बढ़ावा दे रहा है और भारत की बेटियां भी अक्सर कोई ना कोई रिकॉर्ड बना रही हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने हाल ही में “बीसीसीआई वुमन वन डे ट्रॉफी” का आयोजन कराया था जिसमें भारत की बेटियों ने वनडे क्रिकेट में 420 रन ठोककर इतिहास रच दिया है.
भारत की बेटियों ने वनडे में बनाया 420 रन
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड भारत पुरुष क्रिकेटरों के साथ-साथ महिला क्रिकेटरों को भी बढ़ावा देना चाहता है जिसके लिए लगातार घरेलू फार्मेट का टूर्नामेंट का आयोजन कर रहा है. हाल ही में “बीसीसीआई वुमन वन डे ट्रॉफी” का आयोजन किया गया था.
जिसमें असम और बड़ौदा की अंडर 19 महिला टीम के बीच एक मुकाबला खेला गया था और उस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ौदा की टीम ने इतिहास रच दिया था. बड़ौदा ने निर्धारित 50 ओवरों में 420 रन स्कोरबोर्ड पर खड़ा दिया था. गौरतलब हो कि साल 2017 में लिस्ट ए में भारत ने डबलिन के मैदान पर आयरलैंड के खिलाफ 358 रन बनाकर इतिहास रच था लेकिन बड़ौदा की टीम ने इस रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 420 रन बना दिए हैं.
98 रनों पर ही सिमट गई असम की टीम
बड़ौदा की बेटियों के द्वारा दिए गए 421 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई असम की बेटियां इस मुकाबले में को 322 रनों से गंवा बैठी. जहां बड़ौदा की तरफ से धरती राठौर ने इस मुकाबले में असम के खिलाफ 1 छक्के और 28 चौकों की मदद से 154 रन और अतोषी बैनर्जी ने असम के खिलाफ 20 शानदार चौकों की मदद से 128 रन बनाए तो वहीं असम की पूरी टीम 38.2 ओवर में केवल 98 रन ही बना सकी. असम की टीम ने इस मुकाबले में बेहद ख़राब प्रदर्शन किया और पूरी टीम मिलकर भी शतक नहीं लगा सकी.
यह भी पढ़ें-लड़की के चक्कर में बर्बाद हो गया इस भारतीय खिलाड़ी का करियर, नहीं तो पक्का तोड़ देता रोहित के 264 रन का रिकॉर्ड