T20 World Cup: इन दिनों भारतीय सरजमीं पर IPL 2024 खेला जा रहा है और इस टूर्नामेंट का हर एक मुकाबला बहुत ही रोमांचक साबित हो रहा है। IPL 2024 भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत अधिक खास होने जा रहा है क्योंकि इस टूर्नामेंट के प्रदर्शन के आधार पर ही T20 World Cup के लिए टीम का ऐलान किया जाएगा। लेकिन इस टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले कुछ खिलाड़ियों को ही T20 World Cup की टीम में जगह दी जाएगी।
मगर कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि, T20 World Cup में उन्हीं खिलाड़ियों को मौका दिया जाए जो IPL के इस सत्र में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। आज हम आपको ऐसे ही 15 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें T20 World Cup में आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर मौका दिया जाए।
Sanju Samson करें टीम की कप्तानी
अगर BCCI की मैनेजमेंट आगामी T20 World Cup के लिए IPL 2024 के प्रदर्शन को आधार बनाए तो उस टीम की कप्तानी राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजु सैमसन (Sanju Samson) को सौंपी जानी चाहिए। आईपीएल के इस सत्र में संजू सैमसन कप्तानी कर रहे हैं और बतौर कप्तान इन्होंने अपनी टीम के लिए शानदार काम किया है। इसके साथ ही ऋतुराज गायकवाड़ को टीम इंडिया का उपकप्तान नियुक्त किया जाना चाहिए।
अभिषेक-ऋतुराज करें पारी की शुरुआत

अगर मैनेजमेंट T20 World Cup के लिए IPL 2024 के प्रदर्शन को आधार बनाए तो फिर टीम इंडिया में बतौर सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और ऋतुराज गायकवाड़ को मौका मिलना चाहिए। ये दोनों ही खिलाड़ी इस वक़्त बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं और इसी वजह से इनके चयन के नाम की चर्चा भी बहुत तेज है।
इनके साथ ही बतौर बल्लेबाज साई सुदर्शन, रियान पराग, विराट कोहली, तिलक वर्मा, केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों को मौका दिया जाना चाहिए। इसके साथ ही ऋषभ पंत बतौर बैकअप विकेटकीपर टीम के साथ जुड़ने चाहिए।
बतौर गेंदबाज इन खिलाड़ियों को मिलना चाहिए मौका

T20 World Cup की टीम में बतौर गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल, युजवेन्द्र चहल, टी. नटराजन, कुलदीप यादव को भारतीय टीम में जगह देनी चाहिए। इसके साथ ही ऑलराउंडर के तौर पर शाहबाज अहमद, शिवम दुबे और नीतीश रेड्डी को मौका देने के बारे में जोर देना चाहिए।
कुछ इस प्रकार से दिखेगी टीम इंडिया
संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, रियान पराग, विराट कोहली, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शिवम दुबे, जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल, युजवेन्द्र चहल, टी. नटराजन, कुलदीप यादव।
इसे भी पढ़ें – LSG में 3 तो मुंबई इंडियंस में 4 बड़े बदलाव, करो या मरो के मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन तैयार