Champions Trophy 2025

Rohit Sharma: टी20 विश्व कप (T20 World Cup) की ट्रॉफी जीतने के बाद अगले साल होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। पाकिस्तान (Pakistan) की मेजबानी में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में भी टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ही करेंगे। इसके साथ ही इस टीम में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को उपकप्तान बनाया गया है और 15 सदस्यीय टीम में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को मौका दिया गया है। वहीं, टीम इंडिया में स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को भी मौका मिला है।

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में Rohit Sharma संभालेंगे टीम इंडिया की कमान

Rohit Sharma
Rohit Sharma

पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जानी वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय क्रिकेट टीम की कमान टी20 विश्व कप विजेता कप्तान रोहित शर्मा संभालेंगे। रोहित शर्मा के डिप्टी के रूप में हार्दिक पांड्या कमान संभालेंगे। पाकिस्तान में खेले वाले इस चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया एक बार खिताब के लिए जोर लगाएगी। 2013 के बाद पहली बार भारतीय क्रिकेट टीम को आईसीसी ट्रॉफी दिलाने वाले कप्तान रोहित शर्मा से एक बार फिर फैंस को बड़ी उम्मीदें होंगी।

Advertisment
Advertisment

Rohit Sharma के साथ एक बार फिर पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते हैं Virat Kohli

विराट कोहली टी20 विश्व कप की तरह एक बार फिर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के लिए कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते हैं। हालांकि, टी20 विश्व कप के पूरे टूर्नामेंट के दौरान विराट कोहली का बल्ला शांत रहा था, लेकिन जब फाइनल में कप्तान रोहित शर्मा सस्ते में पवेलियन लौट गए तब विराट कोहली ने जिम्मेदारी संभालते हुए शानदार बल्लेबाजी की और टीम इंडिया को 176 के स्कोर तक पहुंचाया। ऐसे में देखा जाए तो रोहित शर्मा और विराट कोहली की ओपनिंग जोड़ी टीम इंडिया लिए काफी शुभ है। ऐसे में एक बार फिर दोनों दिग्गज बल्लेबाज टीम इंडिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में पारी की शुरुआत कर सकते हैं।

Champions Trophy 2025 के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, रिंकू सिंह।

यह भी पढ़ें: जडेजा के बाद इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने भी भारतीय फैंस को रुलाया, शानदार प्रदर्शन के बावजूद तीनों फॉर्मेट से किया संन्यास का ऐलान