टीम इंडिया (Team India): वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेला जाना है। जिसकी शुरुआत 1 जून से हो रही है और फाइनल मुकाबला 29 जून को खेला जाएगा। टी20 वर्ल्ड कप के बाद पाकिस्तान की मेजबानी में साल 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) खेला जाना है।
पाकिस्तान में 1996 के बाद आईसीसी ट्रॉफी खेली जाएगी। जिसके लिए अभी से ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) अपने तैयारी में जुट गई है। वहीं, आज हम बात करेंगे कि, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया (Team India) की 15 सदस्यीय टीम क्या हो सकती है और वर्ल्ड कप 2023 में खेले किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।
रोहित शर्मा हो सकते हैं टीम के कप्तान
भारत की मेजबानी में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने की थी। जिसमें टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा था और टीम फाइनल तक का सफर तय की थी।
जबकि अब रोहित शर्मा को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी टीम इंडिया की कप्तानी सौंपी जा सकती है। क्योंकि, ऐसा माना जा रहा है कि, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 तक रोहित शर्मा टीम इंडिया के कप्तान बने रह सकते हैं। जिसके चलते अब चैंपियंस ट्रॉफी में भी हमें रोहित कप्तानी करते दिख सकते हैं।
कोहली और बुमराह जैसे खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है
पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया के स्क्वाड में कई सीनियर खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। जिसमें विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह का नाम तय माना जा रहा है।
क्योंकि, कोहली और बुमराह अभी तीनों फॉर्मेट के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं। जो अकेले दम पर टीम इंडिया को मैच जीता सकते हैं। जबकि मोहम्मद शमी, रविंद्र जडेजा और मोहमद सिराज जैसे सीनियर खिलाड़ी भी इस टीम का हिस्सा बन सकते हैं। वहीं, टीम इंडिया का उपकप्तान हार्दिक पांड्या को बनाया जा सकता है।
वर्ल्ड कप 2023 टीम से ये 9 खिलाड़ी को सकते हैं शामिल
वर्ल्ड कप 2023 में भले ही टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मैच में हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन इसके बाद भी वर्ल्ड कप 2023 टीम से चैंपियंस ट्रॉफी में 9 खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। जिसमें रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ियो का नाम शामिल हो सकता है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की संभावित स्क्वाड
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और मयंक यादव।