India's 15-member Team India announced for Super-8 matches, 4 players from Mumbai Indians and 2 players each from CSK-RCB get a chance.

टीम इंडिया (Team India): अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में अबतक कुल 35 मुकाबले खेले जा चुकें हैं। टी20 वर्ल्ड कप में अब ग्रुप के मात्र 5 और मैच खेले जाने हैं। इसके बाद सुपर 8 मुकाबले खेले जाएंगे। सुपर 8 मैचों की शुरुआत 19 जून से हो रहे हैं।

बता दें कि, सुपर 8 में टीम इंडिया (Team India) ने भी जगह बना ली है और भारतीय टीम को पहला मुकाबला अफगानिस्तान के साथ 20 जून को खेलना है। जबकि इसके अलावा टीम इंडिया (Team India) का मुकाबला बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जाने हैं। वहीं, आज हम बात करेंगे कि, सुपर 8 में खेलनी वाली टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम में आईपीएल की टीमों से कितनी खिलाड़ी हैं।

Advertisment
Advertisment

मुंबई इंडियंस टीम के सबसे ज्यादा खिलाड़ी शामिल

सुपर-8 मुकाबलों के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ ऐलान, मुंबई इंडियंस के 4 तो CSK-RCB के 2-2 खिलाड़ियों को मौका 1

बता दें कि, टीम इंडिया (Team India) को सुपर 8 में जिस 15 सदस्यीय टीम के साथ खेलने हैं। उस टीम में 5 बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस के 4 खिलाड़ी शामिल हैं। आईपीएल में मुंबई इंडियंस सबसे सफल टीम में से एक हैं।

जिसके चलते टीम इंडिया के स्क्वाड में मुंबई टीम के ही सबसे ज्यादा खिलाड़ी हैं। भारतीय टीम की 15 सदस्यीय टीम में मुंबई इंडियंस टीम से रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल है। टीम इंडिया की कप्तानी भी रोहित शर्मा कर रहे हैं।

CSK के 2 खिलाड़ियों को मिला मौका

जबकि इसके अलावा 5 बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स टीम के भी 2 खिलाड़ियों को टीम इंडिया के स्क्वाड में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए शामिल किया गया है। सीएसके टीम आईपीएल 2024 में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थी।

Advertisment
Advertisment

लेकिन इसके बाद भी सीएसके टीम से 2 खिलाड़ियों को टीम इंडिया में जगह मिली है। सुपर 8 के लिए 15 सदस्यीय टीम में सीएसके टीम के दो ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा और शिवम दुबे को मौका मिला है। इन दोनों खिलाड़ियों को ग्रुप के सभी मैचों में खेलने को भी मिला है।

RCB के भी 2 खिलाड़ी शामिल

बता दें कि, सुपर 8 के लिए अब टीम इंडिया को सभी मैच वेस्टइंडीज के मैदान पर खेलने हैं। अबतक टीम इंडिया अपने ग्रुप के मुकाबले अमेरिका के मैदान पर खेली है। जबकि टीम इंडिया के 15 सदस्यीय टीम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम के भी 2 खिलाड़ी शामिल हैं। जिसमें विराट कोहली और मोहम्मद सिराज का नाम शामिल है।

Also Read: भारत के दूसरे जसप्रीत बुमराह की तलाश हुई खत्म, 160kmph से लगातार कर रहा बॉल, तोड़ रहा बल्लेबाजों की स्टंप-हड्डियां