चैंपियं ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) खत्म होने के बाद टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ ODI सीरीज (0DI Series) खलेनी है। यह सीरीज बांग्लादेश में खेली जाएगी। ऐसे में इस सीरीज को देखते हुए टीम इंडिया (Team India) ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है।
टीम इंडिया(Team India) ने आगामी ODI सीरीज के लिए 17 सदस्यीयी टीम का ऐलान भी कर दिया है। ऐसे में आइए जानते हैं किन खिलाड़ियों को इस सीरीज में मौका मिलेगा और कौन टीम से बाहर होगा।
कब खेली जाएगी सीरीज?
बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज में चैंपियंस ट्रॉफी के सिर्फ 8 खिलाड़ियों को ही मौका मिल सकेगा। ऐसे में सभी खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी में बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे। चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होने के बाद इसी साल अगस्त के महीने में टीम इंडिया (Team India) और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की वनडे और तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। हालांकि टीम (Team India) की कमान रोहित शर्मा की जगह किसी युवा खिलाड़ी को दी जा सकती है।
शुभमन होंगे कप्तान!
आगामी वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी शुभमन गिल को सौंपी जा सकती है। उनके नेतृत्व में कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिलने की भी संभावना है। बता दें कि शुभमन गिल इस वक्त शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश के खिलाफ 20 फरवरी को खेले गए मुकाबले में धमाकेदार बल्लेबाजी की थी। 129 गेंदों का सामना कर उन्होंने 101 रन की नाबाद पारी खेली थी। ऐसे में उन्हें टीम की कमान सौंपे जाने की पूरी संभावना है। शुभमन लगातार अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं।
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में जिन खिलाड़ियों को मौका मिलने की संभावना है उनमें शुभमन गिल के अलावा हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती का नाम शामिल है।
ODI सीरीज के लिए संभावित 17 सदस्यीय टीम इंडिया
शुभमन गिल (कप्तान), श्रेयस अय्यर(उप- कप्तान) यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, तिलक वर्मा, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, वरुण चक्रवर्ती, ।
डिस्क्लेमर – इस लेख को सिर्फ इंटरनेट की खबरों के आधार पर तैयार किया गया है। अभी तक भारत बनाम बांग्लादेश ओडीआई सीरीज के लिए टीम इंडिया ने अपनी 17 सदस्यीय टीम का ऐलान नहीं किया है।