चैंपियंस ट्रॉफी के बाद इसी साल के अंत में टीम इंडिया (Team India) को अफगानिस्तान का दौरा करना है। इसके लिए टीम इंडिया (Team India) चैंपियंस ट्रॉफी के बाद तैयारियों में जुटेगी। आगामी अफगानिस्तान दौरे के लिए टीम इंडिया(Team India) ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है।
इस टीम (Team India) में आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के 2-2 खिलाड़ियों को शमिल किया जा सकता है। आइए जानते हैं किन खिलाड़ियों को टीम में जगह मिलेगी।
ये खिलाड़ी संभालेगा टीम की कमान
टीम इंडिया (Team India) की कमान संजु सैमसन को सौंपी जा सकती है। अफगानिस्तान दौरे के दौरान संजु को टीम (Team India) का कप्तान बनाया जा सकता है। उनके नेतृत्व में टीम बेहतर प्रदर्शन करेगी। संजु सैमसन टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ बल्लेबाज हैं। वहीं आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस से दो खिलाड़ियों को टीम इंडिया में आगानी अफगानिस्तान दौरे पर मौका मिल सकता है। इन दो खिलाड़ियों का नाम है तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव।
RCB का ये खिलाड़ी निभाएगा भूमिका
इसके अलावा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम से रजत पाटिदार और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले के लिए टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है। मोहम्मद सिराद काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। ऐसे में इन्हें टीम में शामिल किए जाने की संभावना है।
चैंपियंस ट्रॉफी टीम का ये खिलाड़ी भी आएगा नज़र
वहीं आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने वाले गेंदबाज हर्षित राणा और श्रेयस अय्यर को भी टीम में शामिल किया जा सकता है। हर्षित राणा इन दिनों फॉर्म में हैं और लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। वो चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में टीम इंडिया का भी हिस्सा हैं। इसके साथ ही श्रेयस अय्यर को भी टीम में शामिल किया जा सकता है। इन दिनों वो चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिए दुबई में हैं।
अफगानिस्तान दौरे के लिए टीम इंडिया में ऋतुराज गायकवाड़ को शामिल किए जाने की संभावना है। इसके अलावा शार्दुल ठाकुर को भी टीम में जगह मिल सकती है। ये दोनों खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं।