Bangladesh

Bangladesh: टीम इंडिया जल्द ही बांग्लादेश के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज खेलने उतरेगी। दोनों टीमें दो टेस्ट व तीन टी20 मैचों की श्रृंखला में हिस्सा लेगी। टी20 सीरीज की अगर बात करें तो शुभमन गिल के हाथों में टीम की कमान रह सकती है। इसके अलावा बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ भारत का संभावित स्क्वॉड कैसा रहने वाला है, आज इस आर्टिकल में हम इसकी भविष्यवाणी करने वाले हैं।

Bangladesh के खिलाफ शुभमन गिल करेंगे कप्तानी

Team India

बांग्लादेश के खिलाफ 6 अक्टूबर से होने वाली टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कमान शुभमन गिल के हाथों में रह सकती है। दरअसल सूर्यकुमार यादव जोकि टी20 फॉर्मैट में भारत के परमानेंट कैप्टन हैं, वह बुची बाबू टूर्नामेंट के दौरान चोटिल हो गए हैं। फिलहाल ये खिलाड़ी दाहिने अंगूठे में लगी चोट के चलते बेंगलुरु में स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी में रिकवर कर रहे हैं। उनकी चोट को लेकर फिलहाल कोई अपडेट नहीं आई है। कयास ये लगाए जा रहे हैं, कि आगामी सीरीज तक सूर्या का पूरी तरह से फिट होना संभव नहीं है।

टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाले एक भी खिलाड़ी नहीं होंगे

अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 विश्व कप 2024 के बाद भारत के तीन दिग्गज खिलाड़ियों ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया। इसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा का नाम शामिल है। आगामी बांग्लादेश टी20 सीरीज में ये तीनों नहीं खेलेंगे। इसके अलावा वर्ल्ड कप के स्क्वॉड का हिस्सा रहे बाकी 12 खिलाड़ियों को भी चयनकर्ता मौका नहीं देंगे। दरअसल युवा खिलाड़ियों को मौका देने के चलते ऐसा हेड कोच गौतम गंभीर कर सकते हैं।

इन युवा खिलाड़ियों को मिल सकता है खेलने का मौका

6 अक्टूबर से भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने उतरेगी। पहला मुकाबला ग्वालियर में खेला जाएगा। दूसरा टी20 9 अक्टूबर को दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। वहीं दोनों टीमें तीसरा टी20 मैच 12 अक्टूबर को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलने उतरेगी।

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत का संभावित स्क्वॉड:

शुभमन गिल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे।

 

यह भी पढ़ें: भारत-बांग्लादेश टेस्ट श्रृंखला में ‘प्लेयर ऑफ़ द सीरीज’ का अवार्ड जीत सकते हैं ये 3 भारतीय क्रिकेटर, कोहली-रोहित का नाम शामिल नहीं