Posted inक्रिकेट (Cricket)

अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट खेलेगी भारत की C टीम, ईशान किशन(कप्तान), पृथ्वी, ऋतुराज, पाटीदार, खलील, मुकेश….

अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट खेलेगी India की C टीम, ईशान किशन(कप्तान), पृथ्वी, ऋतुराज, पाटीदार, खलील, मुकेश....

India’s Squad For Afghanistan Test: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मौजूद टीम इंडिया टी20 सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के बाद, भारतीय टीम को अपने घर पर दक्षिण अफ्रीका की 10 मैचों के लिए मेजबानी करनी है, जिसमें 2 टेस्ट, 3 टी20 और 5 टी20 इंटरनेशनल शामिल हैं।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद, भारत (India) को 6 महीने तक कोई भी टेस्ट मैच नहीं खेलना है। उसका अगला टेस्ट तब होगा, जब अफगानिस्तान की टीम भारत दौरे पर आएगी।

अगले साल अफगानिस्तान की मेजबानी करेगा India

अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट खेलेगी India की C टीम, ईशान किशन(कप्तान), पृथ्वी, ऋतुराज, पाटीदार, खलील, मुकेश....

भारत और अफगानिस्तान (India vs Afghanistan) के बीच अच्छे तालमेल हैं। बीच में कुछ समय के लिए तो अफगानिस्तान का होम ग्राउंड भी भारत में ही था। इन दोनों के बीच ज्यादा मुकाबले द्विपक्षीय सीरीज में नहीं हुए। इनके बीच आखिरी द्विपक्षीय सीरीज जनवरी, 2024 में खेली गई थी। वहीं, एकमात्र टेस्ट साल 2018 में खेला गया था। अब एक बार फिर ये दोनों टीमें अगले साल एक्शन में नजर आएंगी।

जून, 2026 में अफगानिस्तान को भारत (India) का दौरा 1 टेस्ट और 3 वनडे के लिए करना है। यह पहला मौका होगा, जब दोनों टीमों के बीच वनडे फॉर्मेट में द्विपक्षीय सीरीज खेली जाएगी। अफगानिस्तान की टीम सीमित ओवरों के फॉर्मेट में थोड़ा चुनौतीपूर्ण मानी जाती है। लेकिन टेस्ट में अभी तक उन्हें खास सफलता नहीं मिल पाई है।

हाल ही में अफगान टीम को जिम्बाब्वे ने भी धूल चटा दी थी। इसी वजह से बीसीसीआई अपनी सी टीम के साथ टेस्ट मैच खेलते नजर आ सकता है और कुछ पुराने के साथ-साथ नए चेहरों को भी जगह दे सकता है।

ईशान किशन की कप्तान के रूप में हो सकती है भारतीय टीम में वापसी

बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को लगभग दो साल से भारतीय टीम में नहीं चुना गया है। हालांकि, बीच में कुछ समय के लिए क्रिकेट से दूर रहने वाले ईशान अब जबरदस्त अंदाज में वापसी कर चुके हैं और हाल ही रणजी ट्रॉफी में एक ताबड़तोड़ शतक भी जड़ा था। वहीं, ईशान को दक्षिण अफ्रीफा ए के खिलाफ जारी दो चार दिवसीय मैचों के लिए भी इंडिया ए (India A) के साथ कवर के तौर पर जोड़ लिया गया है।

यह दर्शाता है कि बीसीसीआई अब एक बार फिर से उन पर भरोसा दिखा रही है। इसी वजह से ईशान को अफगानिस्तान के खिलाफ इंडिया की टीम का कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। ईशान के पास घरेलू क्रिकेट में कप्तानी का अच्छा अनुभव है और वो भारत के लिए बतौर प्लेयर टेस्ट खेलने का भी अनुभव रखते हैं।

पृथ्वी शॉ और ऋतुराज गायकवाड़ समेत ये खिलाड़ी भी India के स्क्वाड में आ सकते हैं नजर

अफगानिस्तान के खिलाफ बीसीसीआई कुछ ऐसे खिलाड़ियों को भी चुन सकता है, जो रणजी में अपना दमखम दिखा रहे हैं। इन खिलाड़ियों में महाराष्ट्र की तरफ से दोहरा शतक जड़ने वाले पृथ्वी शॉ और उनके टीम के साथी ऋतुराज गायकवाड़ का नाम भी शामिल है। ये दोनों ही जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं और इनकी किस्मत टीम इंडिया में वापसी का मौका पाकर चमक सकती है।

रजत पाटीदार का नाम भी जरूर स्क्वाड में शामिल हो सकता है। पाटीदार ने पिछले कुछ समय से लगातार रन बनाए हैं और अपनी निरंतरता स सभी को प्रभावित किया है। अन्य खिलाड़ियों में देवदत्त पडीक्कल, सरफराज खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, आकाशदीप, तनुष कोटियन, आर साई किशोर और मानव सुथार को भी मौका मिल सकता है।

अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए भारत (India) का 14 सदस्यीय स्क्वाड

ईशान किशन (कप्तान और विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, अभिमन्यु ईस्वरन, देवदत्त पडीक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, रजत पाटीदार (उपकप्तान), सरफराज खान, रियान पराग, मानव सुथार, आर साई किशोर, तनुष कोटियन, खलील अहमद, मुकेश कुमार, आकाशदीप

नोट: अफगानिस्तान के खिलाफ भारत का यह 14 सदस्यीय संभावित स्क्वाड है, जो लेखक ने अपनी पसंद से चुना है। 

FAQs

भारत और अफगानिस्तान के बीच टेस्ट मैच कब होना है?
भारत और अफगानिस्तान के बीच टेस्ट मैच अगले साल जून में होना है।
अफगानिस्तान के खिलाफ भारत ने अभी तक कितने टेस्ट खेले हैं?
अफगानिस्तान के खिलाफ भारत ने अभी तक सिर्फ 1 टेस्ट खेला है।

यह भी पढ़ें: WTC की अगली सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, गिल(कप्तान), साई, अक्षर, केएल, बुमराह…..

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!