India's captain and vice captain got injured before T20 World Cup 2024, now these veterans will be the new captain and vice captain

T20 World Cup 2024: अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में शुरू होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कर दिया है, जिसमें उन्होंने कप्तान पद की जिम्मेदारी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को सौंपी है।

वहीं उपकप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को बनाया गया है। लेकिन अब दोनों के चोटिल होने की खबरें आने लगी हैं, जिस वजह से टीम की जिम्मेदारी अन्य खिलाड़ियों को सौंपी जा सकती है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर आखिर टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में हिटमैन और पांड्या की जगह टीम की कमान कौन संभाल सकता है।

Advertisment
Advertisment

T20 World Cup 2024 के आगाज से पहले चोटिल हुए भारतीय कप्तान

India's captain and vice captain got injured before T20 World Cup 2024, now these veterans will be the new captain and vice captain

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आगाज 1 जून से होने जा रहा है और भारतीय टीम को अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड क्रिकेट टीम के साथ खेलना है। लेकिन उससे पहले ही खबरें आने लगी हैं कि रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए हैं। खबरों के अनुसार हिटमैन स्टिफ बैक इंजरी के चलते परेशान हैं, जिस वजह से वह अपने पिछले मैच में फील्डिंग भी नहीं कर रहे थे।

वहीं हार्दिक पांड्या के एंकल इंजरी की खबरें आ रही हैं। हालांकि इसमें कितनी सच्चाई है इसका आधिकारिक पता नहीं चल सका है। लेकिन अगर ऐसा होता है तो मुंबई इंडियंस के ही दो खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में कप्तानी कर सकते हैं।

इन दोनों खिलाड़ियों को मिल सकती है कप्तानी

अगर खुदा न खास्ता किसी वजह से टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) से पहले या उस टूर्नामेंट के दौरान रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या दोनों चोटिल हो जाते हैं। तो कप्तान पद की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को सौंपी जा सकती है। वहीं जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) उपकप्तान बन सकते हैं। चूंकि दोनों पहले भी टीम इंडिया को लीड कर चुके हैं। हालांकि भगवान न करे कि टीम इंडिया के किसी भी खिलाड़ी को इस समय चोट लगे और वह टूर्नामेंट से बाहर हो।

Advertisment
Advertisment

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

रिजर्वः शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान।

यह भी पढ़ें: PCB की तरह BCCI भी देगी टीम इंडिया के खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप जीतने में ईनाम, हर खिलाड़ी पर करेगी इतने करोड़ की बौछार