चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में भारत को मिली धमाकेदार जीत के बाद अब भारत की निगाहें एशिया कप(Asia Cup) और बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले टी20 सीरीज पर टीकी है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया का नेतृत्व रोहित शर्मा कर रहे थे। उनकी कप्तानी में भारत ने इतिहास रचा है। लेकिन क्रिकेट फैंस के मन में ये सवाल है कि बांग्लादेश टी20 और एशिया कप(Asia Cup) में टीम इंडिया का कप्तना और उपकप्तान कौन होगा। तो चलिए जानते हैं आखिर किसे ये बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
सूर्याकुमार यादव होंगे कप्तान
टी20 विश्व कप 2024 के बाद रोहित शर्मा ने कप्तानी से संन्यास ले लिया था। इसके बाद यह जिम्मेदारी सूर्याकुमार यादव को सौंपी गई थी। अभी टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया की कमान सूर्याकुमार यादव ही संभाल रहे हैं। उन्होंने अपनी कप्तानी में सबसे तेज 15 टी20 इंटरनेशनल मैच जीताने वाले कप्तान के रूप में रोहित शर्मा की बराबरी की है। ऐसे में ये संभावना है कि उन्हें ही बांग्लादेश टी20 और एशिया कप (Asia Cup) के लिए भारत की कमान सौंपी जाए। सूर्या की कप्तानी में भारत ने कई मुकाबले जीते हैं। ऐसे में उनके रिकॉर्ड को देखते हुए बीसीसीआई उनपर एक बार फिर भरोसा कर सकता है।
हार्दिक पांड्या होंगे उपकप्तान
बांग्लादेश टी20 और एशिया कप के दौरान हार्दिक को उपकप्तान बनाया जा सकता है। बता दें कि हार्दिक पांड्या कई मुकाबलों में पहले भी उपकप्तान की जिम्मेदारी निभा चुके हैं। हार्दिक को टी20 फॉर्मेट में कप्तानी का अनुभव भी है। वो आईपीएल में मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे हैं। ऐसे में उनके अनुभव को देखते हुए उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
बांग्लादेश टी20 और Asia Cup 2025 के लिए भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग 15
शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव(कप्तान), रिंकू सिंह, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह
ये भी पढ़ें: IPL 2025 के बाद संन्यास ले लेंगे ये 2 भारतीय खिलाड़ी, फिर खेलेंगे सिर्फ लीजेंड्स लीग