WTC : टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच में 25 जनवरी से 5 मुक़ाबलों की टेस्ट सीरीज का पहला मुक़ाबला हैदराबाद के राजीव गाँधी स्टेडियम में खेला गया. राजीव गाँधी स्टेडियम में हुए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड को पहले टेस्ट मैच में मिली जीत के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई है. इंग्लैंड की पहली टेस्ट मैच में मिली जीत के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल (WTC Points Table) पर काफी बड़ा उलटफेर हुआ है।
पहले टेस्ट मैच में भारत को मिली शिकस्त
25 जनवरी से हैदराबाद के मैदान पर खेले पहले टेस्ट मैच में मुक़ाबले के चौथे दिन भारत को इंग्लैंड के हाथो रोमांचक मुक़ाबले में 28 रनों की करारी शिकस्त मिली. इंग्लैंड की तरफ से चौथी पारी में लेफ्ट आर्म स्पिनर टॉम हार्टले की करिश्माई गेंदबाज़ी से उन्होंने भारत की दूसरी पारी में 7 बल्लेबाज़ों को पवैलियन की राह दिखाई और इंग्लैंड को 5 मुक़ाबलों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाने में अहम भूमिका निभाई.
टूट सकता है भारत का WTC फाइनल खेलने का सपना
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच में हुए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड से भारत को 28 रनों की करारी शिकस्त मिली. इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मिली हार के बाद टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा रैंकिंग में दूसरे पायदान पर घिसक गई है. इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मिली हार से पहले भारत को साउथ अफ्रीका दौरे पर हुए पहले टेस्ट मैच में भी हार का सामना करना पड़ा था. जिसके चलते ऐसा लग रहा है कि अगर टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज को अपने नाम कर पाने में असक्षम रही है तो टीम इंडिया के मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मुक़ाबले में क्वालीफाई करना मुश्किल हो सकता है.
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच में हो सकता है WTC Final
हैदराबाद टेस्ट मैच में मिली हार के बाद टीम इंडिया के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 (WTC 2025) के फाइनल मुकाबले में क्वालीफाई करने की राह मुश्किल ही नजर आ रही है। ऐसे में यह माना जा सकता है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेला जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो हमे जून 2025 के महीने में क्रिकेट के मैदान पर मिनी एशेज देखने को मिल सकता है।
यहाँ देखे पॉइंट्स टेबल :
Also Read: जब तक अजीत अगरकर बने रहेंगे चयनकर्ता, तब तक इस खिलाड़ी को टीम इंडिया से नहीं कर सकता कोई बाहर