India's most important match in Asia Cup got canceled due to this reason

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023): एक तरफ जहां भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2023 खेलने के लिए श्रीलंका पहुंची है तो वहीं दूसरी तरफ भारतीय अंडर-23 फुटबॉल टीम पहली बार एएफसी अंडर-23 एशियाई कप (AFC U-23 Asian Cup Qualifiers) के लिए क्वालीफाई करने के लिए क्वालीफायर मुकाबला खेलना चाहता है.

एएफसी अंडर-23 एशियाई कप में क्वालीफाई करने के लिए भारतीय टीम को ग्रुप-G में मालदीव से 6 सितंबर, चीन 9 सितंबर और संयुक्त अरब अमीरात से 12 सितंबर को मुकाबला खेलना था. लेकिन मालदीव के हट जाने के वजह से बुधवार यानी 6 सितंबर को होने वाला मुकाबला रद्द हो गया है. यानी अब भारतीय टीम को एएफसी अंडर-23 एशियाई कप क्वालीफायर (AFC U-23 Asian Cup Qualifiers) में केवल चीन और संयुक्त अरब अमीरात के साथ मुकाबला करना है.

Advertisment
Advertisment

इस दिन भारत खेलेगा अपना पहला मुकाबला

India's most important match in Asia Cup got canceled due to this reason

एएफसी अंडर-23 एशियाई कप क्वालीफायर (AFC U-23 Asian Cup Qualifiers) में भारतीय फुटबॉल अंडर-23 की टीम 6 सिंतबर को अपना पहला मुकाबला खेलने वाली थी. लेकिन ग्रुप-G से मालदीव की टीम ने अपना नाम हटा लिया है ऐसे में अब ग्रुप-G में केवल भारत, संयुक्त अरब अमीरात और चीन की टीम मौजूद हैं.

भारत इस क्वालीफायर मुकाबले में अपना पहला मुकाबला मालदीव से 6 सितंबर को खेलने वाला था लेकिन अब भारत अपना पहला मुकाबला 9 सिंतबर को चीन के साथ खेलेगा. अगर भारतीय टीम इस क्वालीफायर मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन करती है तो एएफसी अंडर-23 एशियाई कप के लिए क्वालीफायई कर जाएगी और ये पूरे देश के लिए काफी गर्व की बात होगी.

एएफसी अंडर-23 एशियाई कप क्वालीफायर के लिए भारतीय टीम

एएफसी अंडर-23 एशियाई कप क्वालीफायर AFC U-23 Asian Cup Qualifiers) के लिए कुछ ऐसी भारतीय टीम-

Advertisment
Advertisment

गोलकीपर-

अर्श अनवर शेख, रितिक तिवारी, प्रभसुखन सिंह गिल

डिफेंडर-

अब्दुल रबीह, नरेंद्र गहलोत, होर्मिपम रुइवा, सुमित राठी, जितेंद्र सिंह, संजीव स्टालिन, विकास युमनाम

मिडफील्डर

आयुष देव छेत्री, थोइबा सिंह मोइरांगथेम, लालरिनलियाना हनामटे, ब्रिसन देउबेन फर्नांडिस, अमरजीत सिंह कियाम, जितेश्वर सिंह युमखैबम, विबिन मोहनन,

फॉरवर्ड-

शिवशक्ति नारायणन (सी), रोहित दानू, सुहैल अहमद भट, सौरव के, पार्थिब गोगोई, निन्थोइंगनबा मीतेई खुमानथेम

यह भी पढ़ें-VIDEO: खतरें में पड़ा अख्तर का 161.3 kmph का रिकॉर्ड, उमरान मलिक के भाई ने रखा क्रिकेट की दुनिया में कदम, स्पीड देख बल्लेबाजों में खौफ

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki