Hardik Pandya

Hardik Pandya: टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में खिताबी जीत हासिल करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारुप टी20 आई (T20I) से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है। ऐसे में फैंस से लेकर क्रिकेट एक्सपर्ट्स के मन में सवाल है कि टीम इंडिया का अगला कप्तान कौन होगा।

अगले टी20 के कप्तान को लेकर कई नामों के बीच चर्चा चल रही है, जिसमें मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya), सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav), टीम इंडिया के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का नाम शामिल है। कप्तानी को लेकर इन सभी खिलाड़ियों के बीच टक्कर चल रही है। हालांकि, मुहर सिर्फ इसी नाम पर लगेगी।

Advertisment
Advertisment

Hardik Pandya और Rishabh Pant के बीच टक्कर

Rishabh Pant
Rishabh Pant

टी20 इंटरनेशनल की कप्तानी को लेकर जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत के बीच तगड़ी टक्कर है। हालांकि, टीम इंडिया की टी20 की कप्तानी हार्दिक पांड्या को मिलनी तय है क्योंकि हार्दिक पांड्या का दावा इस मामले में सबसे मजबूत है। हार्दिक पांड्या इससे पहले टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं और इंडियन प्रीमियर लीग में भी पिछले तीन सीजन से कप्तानी कर रहे हैं। जिसमें उन्होंने गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते हुए एक सीजन में खिताब जिताया और एक सीजन फाइनल तक लेकर गए हैं। जहां उन्हें महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

बतौर कप्तान खराब रहा है Hardik Pandya का पिछला सीजन

हालांकि, मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते हुए आईपीएल के 17वें सीजन में उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा था। जिसमें उन्होंने मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते हुए 14 मैचों में दस मैच गंवाए और थे सिर्फ चार मैचों में जीत हासिल की थी और उनकी टीम अंक तालिका में सबसे नीचे रही थी। इस वजह से वे रेस में थोड़े से कमजोर जरूर हो जाते हैं। इसके बावजूद भी हार्दिक का दावा सबसे मजूबत है। वहीं, हार्दिक पांड्या ने टी20आई में भी टीम इंडिया के लिए 16 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें उन्हें 10 मैचों में जीत हासिल हुई है और पांच मैचों में हार मिली है जबकि एक मैच टाई रहा है।

यह भी पढ़ें: BCCI ने ईनामी राशि में किया बड़ा पक्षपात, रोहित-द्रविड़ जैसे सीनियर्स को मिली मोटी रकम, बाकी सपोर्ट स्टाफ के हाथ आए महज चंद पैसे