Posted inक्रिकेट (Cricket)

6,6,6,6,6,6,4,4,4….. दलीप ट्रॉफी में चमका भारत का अगला कप्तान, मात्र 19 साल की उम्र में खेल डाली 193 रन की तूफानी पारी

Duleep Trophy

Duleep Trophy: भारतीय टीम में होनहार खिलाड़ियों के आने का सिलसिला कभी खत्म नहीं होता। दरअसल इस देश में क्रिकेट की लोकप्रियता काफी अधिक है। इसके अलावा स्कूली स्तर पर बच्चों को तमाम तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जाती हैं। बाद में चलकर वह पहले स्टेट टीम, फिर राष्ट्रीय टीम या टीम इंडिया की ओर से खेलते हैं। आज हम एक ऐसे युवा खिलाड़ी की बात करने जा रहे हैं जिसकी जल्द भारतीय क्रिकेट टीम में एंट्री होने वाली है।

इतना ही नहीं, उसकी प्रतिभा को देखते हुए उसे भारत के भविष्य का कप्तान भी बताया जा रहा है। दिल्ली के इस 21 वर्षीय खिलाड़ी ने डोमेस्टिक क्रिकेट में कोहराम मचाया हुआ है। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 2022 दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में 193 रन ठोककर सनसनी मचा दी थी। आज हम उसी पारी की चर्चा करने वाले हैं।

Duleep Trophy में सनसनी मचाने वाला 19 साल का युवा

Yash Dhull

दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, उनका नाम यश धुल (Yash Dhull) है। दिल्ली के इस खिलाड़ी ने 2022 दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में नॉर्थ जोन की तरफ से खेलते हुए ईस्ट जोन की गेंदबाजों की जमकर कुटाई की थी। महज 19 वर्ष की उम्र में धुल ने 193 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। 243 गेंदों की इस पारी में उन्होंने 28 चौके और 2 छक्के लगाए थे। बता दें कि ये मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ था।

इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो नॉर्थ जोन की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ईस्ट जोन पहली पारी में केवल 397 रन बनाकर सिमट गई। जवाब में नॉर्थ जोन की पहला पारी 545 रनों पर खत्म हुई। दूसरी पारी के दौरान जब ईस्ट जोन ने 3 विकेट पर 102 रन बना लिए थे, अंपायरों ने दोनों कप्तानों की सहमति मुकाबला ड्रॉ करार दे दिया।

कुछ ऐसा रहा है उनका डोमेस्टिक में करियर

यश धुल (Yash Dhull) के घरेलू क्रिकेट में करियर की अगर बात करें तो उन्होंने साल 2022 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट के अलावा लिस्ट-ए में अपना डेब्यू किया था। अब तक कुल 23 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके दाएं हाथ के बल्लेबाज के नाम 5 शतक व 5 अर्धशतक की मदद से 1610 रन दर्ज है। वहीं 19 लिस्ट-ए मैचों में यश ने 588 रन बनाए हैं।

 

यह भी पढ़ें: अगस्त में बांग्लादेश से 3 ODI-3 T20Is खेलेगा भारत, ऐसी हैं दोनों फॉर्मेट के लिए 15 सदस्यीय टीम! मिले नए कप्तान और उपकप्तान

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!