Bangladesh: इस महीने की 19 तारीख से भारत और बांग्लादेश दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने मैदान पर उतरेगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पहले ही इसके कार्यक्रम जारी कर दिए हैं। बता दें कि ये दोनों टीमें करीब डेढ़ साल बाद कोई द्विपक्षीय श्रृंखला खेलने उतरेगी। पिछली बार टीम इंडिया (Team India) बांग्लादेश (Bangladesh) दौरे पर गई थी।
वहीं आगामी सीरीज के लिए बांग्लादेशी टीम भारत का दौरा करेगी। पहला टेस्ट चेन्नई में स्थित चेपॉक के मैदान पर आयोजित किया जाएगा। इस मैच में भारतीय टीम का अंतिम-11 कैसा रहने वाला है, आज इस आर्टिकल में हम इसकी भविष्यवाणी करने वाले हैं। आइए विस्तार से चर्चा कर लेते हैं किन प्लेयर्स को बड़ा मौका मिल सकता है।
Bangladesh को अपने घर में रौंदने उतरेगा भारत
रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम जब बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ पहला टेस्ट खेलने उतरेगी, तो उनका इरादा होगा कि वह पूरे दबदबे के साथ विपक्षी टीम को पटखनी दे। इस श्रृंखला में मेजबान होने के चलते टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहने वाला है। हालांकि उन्हें बांग्लादेशी टीम से सतर्क रहने की भी जरूरत होगी। हाल ही में इस टीम ने पाकिस्तान को उन्हीं के घर में दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से रौंद डाला। ऐसे में भारत को किसी तरह की कोताही बरतना महंगा पड़ सकता है।
पिछली सीरीज का ऐसा रहा था लेखा-जोखा
इससे पहले ये दोनों टीमें साल 2022 के अंत में एक दूसरे के खिलाफ दो टेस्ट व तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने उतरी थी। भारत ने दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला को 2-0 से अंतर से अपने नाम कर लिया था। हालांकि एकदिवसीय सीरीज में बांग्लादेशी टीम ने पलटवार करते हुए 2-1 से टीम इंडिया को धूल चटाई थी।
पहले मुकाबले में सरफराज-जुरेल को मौका
इस साल की शुरुआत में हुई इंग्लैंड सीरीज के दौरान टीम इंडिया की ओर से दो होनहार युवाओं ने डेब्यू किया। दरअसल हम बात सरफराज खान (Sarfaraz Khan) और ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) की कर रहे हैं। इन दोनों ने अपनी पहली ही सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया था। ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चयनकर्ता इन दोनों को बड़ा मौका दे सकते हैं। पहले टेस्ट में सरफराज और जुरेल के अंतिम एकादश में होने की संभावना है। सरफराज 6 नंबर पर व जुरेल 7 नंबर पर उतर सकते हैं। नंबर-5 पर टीम मैनेजमेंट ऋषभ पंत को खिला सकती है।
पहले टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।
यह भी पढ़ें: सारा तेंदुलकर से हुआ शुभमन गिल का ब्रेकअप, अब इस बॉलीवुड अभिनेत्री के साथ प्यार चढ़ा परवान, सोशल मीडिया पर सरेआम ऐलान