Rohit Sharma: 27 सितंबर से टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के तहत दूसरा मुकाबला खेलने उतरेगी। पहला मैच जीतने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली इस टीम के हौसले काफी बुलंद होंगे। ऐसे में भारत चाहेगा कि अगला मैच जीतकर श्रृंखला को 2-0 से अपने नाम कर ले।
हालांकि बांग्लादेश पलटवार करने का माद्दा रखती है। ऐसे में उन्हें भारतीय टीम हल्के में नहीं लेगी। आगामी मैच के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन कैसी होगी, आज इस आर्टिकल में हम इसकी भविष्यवाणी करने वाले हैं। आइए विस्तार से जान लेते हैं किन प्लेयर्स को मौका मिल सकता है, व किन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
इन खिलाड़ियों के बिना उतरेगी Rohit Sharma की सेना
बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया के 3 खिलाड़ियों को बोर्ड रिलीज करने वाली है। दरअसल हम सरफराज खान, ध्रुव जुरेल और यश दयाल की बात कर रहे हैं। 16 सदस्यीय स्क्वॉड में मौजूद ये खिलाड़ी 1 अक्टूबर से शुरु हो रहे ईरानी कप में नजर आने वाले हैं।
सरफराज मुंबई की टीम का हिस्सा रहेंगे। वहीं जुरेल और यश शेष भारत की टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आएंगे। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए अगले टेस्ट को लेकर प्लेइंग इलेवन बनाने का काम अब और भी आसान हो गया है।
टीम इंडिया में बने रहेंगे ये फ्लॉप खिलाड़ी
सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को इंग्लैंड के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज में उनके प्रदर्शन को ध्यान में रखकर बांग्लादेश के खिलाफ श्रृंखला के लिए टीम में चुना गया था। हालांकि पहले टेस्ट में उनके स्थान पर हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने केएल राहुल को तरजीह दी।
हालांकि उनका यह दांव चला नहीं। पिछले कुछ समय से फॉर्म में आने की जद्दोजहद कर रहे केएल बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में फ्लॉप साबित हुए। पहली पारी में जहां वह केवल 16 रन बनाकर चलते बने। वहीं दूसरी पारी में उनके बल्ले से 22 रन निकले। हालांकि अब जबकि सरफराज ईरानी कप के लिए चुने गए हैं, केएल राहुल (KL Rahul) दूसरे टेस्ट के लिए भी टीम में बने रहेंगे।
बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन:
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज व आकाश दीप।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6…भारत से दूर जाकर भी मकसद नहीं भूला RCB का शेर, 155 रन की शतकीय पारी खेल, पाकिस्तानी कप्तान को चटाई धूल